उत्तराखंड: सोनल पांडे ने की NET JRF परीक्षा उत्तीर्ण, 99.9 प्रतिशत अंक किए हासिल
सोनल पांडे वर्तमान में स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा हैं। सोनल ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर अर्थशास्त्र विषय से नेट जेआरएफ परीक्षा उतीर्ण की हैं।
Apr 8 2025 8:08PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड की बेटियां आज विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा के दम पर सफलता के नए-नए आयामों को छू रही हैं, और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम भी रोशन कर रही हैं। चंपावत जिले की सोनल पांडे ने नेट जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है।
Sonal Pandey passed the NET JRF exam
सोनल पांडे चंपावत जिले के लोहाघाट की मूल निवासी हैं। सोनल पांडे वर्तमान में स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा हैं। सोनल ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर अर्थशास्त्र विषय से नेट जेआरएफ परीक्षा उतीर्ण की हैं। सोनल ने इस राष्ट्रिय स्तर की परीक्षा में 99.9 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। सोनल ने अपनी इस उपलब्धि से परिजनों की मान बढ़ाया है।
यूसेट परीक्षा भी कर चुकी हैं उत्तीर्ण
प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता और अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना त्रिपाठी ने बताया कि सोनल उनके महाविद्यालय की होनहार छात्रा हैं। सोनल ने जेआरएफ परीक्षा 99.9 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण की है। इससे पहले सोनल यूसेट परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुकी है। सोनल के पिता जीवन पांडेय और चंद्रप्रभा पांडेय भी अपनी बेटी की इस उपलब्धि से गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। सोनल पांडे ने डॉ अर्चना त्रिपाठी को अपनी प्रेरणा का स्रोत मानते हुए उनका आभार व्यक्त किया।