image: Rishabh Bhatt of Augustmuni cleared GATE exam

Uttarakhand News: अगस्त्यमुनि के ऋषभ भट्ट ने क्लियर किया गेट, हासिल की 103वीं रैंक.. मेहनती बेटे को बधाई दीजिए

रुद्रप्रयाग जिले के ऋषभ भट्ट ने गेट परीक्षा में अपनी मेहनत और लगन से सफलता हासिल किया है। ऋषभ ने इस परीक्षा में राष्ट्रिय स्तर पर 103 वीं रैंक हासिल की है।
Apr 9 2025 4:16PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तखंड के युवा आज हर क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल कर रहे हैं। पहाड़ के युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। इन्हीं में से एक ऋषभ भट्ट ने गेट परीक्षा (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) में सफलता हासिल की है।

Rishabh Bhatt of Augustmuni cleared GATE exam

रुद्रप्रयाग जिले के ऋषभ भट्ट ने गेट परीक्षा में अपनी मेहनत और लगन से सफलता हासिल किया है। ऋषभ ने इस परीक्षा में राष्ट्रिय स्तर पर 103 वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि से सभी परिजनों का मान बढ़ाया है।

चिल्ड्रन विद्यालय में किया सम्मानित

ऋषभ भट्ट जनपद रुद्रप्रयाग के ग्राम गंगतल सिल्ली के मूल निवासी हैं। ऋषभ के पिता वेणी प्रसाद भट्ट पेशे से शिक्षक हैं। ऋषभ ने चिल्ड्रन एकेडमी इंटरमीडिएट कॉलेज अगस्त्यमुनि से अपनी प्राथमिक से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा पूरी की। उसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और शिक्षा राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान जयपुर से पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया है। चिल्ड्रन विद्यालय की प्रबंधक ऐश्वर्या रावत, प्रधानाचार्य हरिपाल सिंह कण्डारी और समस्त स्टाफ ने ऋषभ को उनकी इस उपलब्धि के लिए स्कूल परिसर में सम्मानित किया। सभी छात्रों को उनसे प्रेरणा लेकर सफलता की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home