Uttarakhand News: RRB ने निकाली 9970 पदों पर भर्ती, ये रहेगी आवेदन की अंतिम तिथि.. जानिए डिटेल
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के कुल 9970 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र जारी किए किए हैं। भर्ती के ऑनलाइन आवेदन आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल 2025 को शुरू हो चुकी है।
Apr 13 2025 3:06PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पदों पर बंपर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती के तहत देशभर में कुल 9970 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आज आज ही RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
RRB announced recruitment for 9970 posts
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के कुल 9970 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र जारी किए किए हैं। भर्ती के ऑनलाइन आवेदन आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल 2025 को शुरू हो चुकी है, और इसकी अंतिम तिथि 11 मई 2025 तय की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड के जरिए अपनी डिटेल्स वेरीफाई करें, ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
विशेष योग्यता
10वीं पास,
संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट,
इंजीनियरिंग डिप्लोमा या डिग्रीधारक भी इसके लिए पात्र हैं,
आयु सीमा
न्यूनतम आयु :- 18 वर्ष,
अधिकतम आयु :- 30 वर्ष,
आरक्षित वर्गों को आयु में छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग (GEN) :- 500 रुपये (CBT-1 परीक्षा में शामिल होने पर 400 रुपये वापस मिल जाएंगे)
OBC, SC, ST, महिलाएं और दिव्यांग :- 250 रुपये (CBT-1 में शामिल होने पर पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा)
चयन प्रक्रिया और वेतन
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए CBT-1 (प्रारंभिक परीक्षा, CBT-2 (मुख्य परीक्षा), CBAT (कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट), डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की शुरुआती वेतन 19,900 रुपये प्रति माह मिलेगा, साथ ही उन्हें रेलवे की अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।
आधिकारिक वेबसाइट
इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आज ही RRB की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर अकते हैं।