देहरादून: युवतियों से बदतमीजी कर रहे युवक पर जम कर पड़ी मार, तीन गिरफ्तार.. Video
इस झगड़े के दोनों पक्ष पत्थर, बेल्ट, लात-घूंस और अभद्र गालियों का प्रयोग करते करते नजर आ रहे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। ये वीडियो पुलिस के संज्ञान में आते ही इस पर कड़ा एक्शन लिया गया...
Apr 13 2025 8:40PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें तीन लड़के और दो लड़कियां सहस्रधारा में आपस मे झगड़ रहे थे। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
Video of fight between boys and girls goes viral in Dehradun
रविवार यानि आज देहरादून के सहस्त्रधारा में युवती और युवकों के बीच हुई लड़ाई का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। इस झगड़े के दोनों पक्ष पत्थर, बेल्ट, लात-घूंस और अभद्र गालियों का प्रयोग करते करते नजर आ रहे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। ये वीडियो पुलिस के संज्ञान में आते ही इस पर कड़ा एक्शन लिया गया।
तीनों युवक पुलिस हिरासत में
एसएसपी देहरादून ने वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष राजपुर को निर्देशित किया। इसके बाद, राजपुर पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच की और वीडियो में दिख रही दो स्कूटी, UK 07 DS 2972 और UK 07 FM 8491, के माध्यम से जानकारी जुटाई। वीडियो में नजर आ रहे तीनों युवकों को चौकी बुलाकर उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की गई, और दोनों स्कूटी को MV एक्ट के तहत सीज कर दिया गया। यदि संबंधित युवती द्वारा कोई प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जाता है, तो अभियुक्तों के खिलाफ अलग से विधिक कार्रवाई की जाएगी।
युवकों की पहचान
1- प्रमोद सिंह, पुत्र जगदीश सिंह, निवासी ग्राम झलपड़ी श्रीकोट, पौड़ी गढ़वाल,
2- आकाश सिंह, पुत्र जनबल्लभ सिंह, निवासी जलपाड़ी श्रीकोट पौड़ी गढ़वाल
3- गौरव रावत, पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी झलपाड़ी पौड़ी गढ़वाल