उत्तराखंड: रेलवे ट्रैक पर दुधमुंहे को छोड़ गई कलयुगी मां, मासूम के रोने की आवाज आई तो बची जान
स्थानीय लोगों ने जब बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो वे उस आवाज की दिशा में गए। वहां पहुंचकर सब लोग स्तब्ध हो गए, उन्होंने देखा कि रेलवे लाइन के पास चादर पर लपेटा हुआ एक नवजात शिशु बहुत जोर से रो रहा था।
Apr 14 2025 9:15PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
धर्मनगरी हरिद्वार से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां किसी ने एक नवजात शिशु को रेलवे ट्रैक के निकट अकेले छोड़ दिया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आसपास उस ओर गए तो एक नवजात को चादर से लपेटा हुआ था। मौके पर मौजूद लोगों ने इस मामले की सूचना दी।
Crying newborn baby found near railway track
जानकारी के अनुसार जनपद हरिद्वार के भीमगोड़ा में रेलवे ट्रैक के पास किसी ने नवजात शिशु को छोड़ा हुआ था। मासूम नवजात शिशु वहां बहुत जोर-जोर से रो रहा था। आसपास के लोगों ने जब बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो वे उस आवाज की दिशा में गए। वहां पहुंचकर सब लोग स्तब्ध हो गए, उन्होंने देखा कि रेलवे लाइन के पास चादर पर लपेटा हुआ एक नवजात शिशु बहुत जोर से रो रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने रेलवे ट्रेक के पास नवजात के होने की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस जांच जारी
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल की तलाश शुरू की। पुलिस को बच्चे के पास में एक दूध की बोतल भी पड़ी हुई मिली। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने नवजात शिशु को स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल भेजा। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने सुबह-सुबह ही बच्चे को रेल लाइन के निकट छोड़ा है। पुलिस टीम रेलवे ट्रेक के आसपास कैमरों को खंगाल रही है।