Uttarakhand: चमोली के प्रियांशु ने NDA में पाई सफलता, ऑल इंडिया 74वीं रैंक की हासिल.. बधाई दीजिए
चमोली जिले के प्रियांशु ने NDA परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 74वीं रैंक हासिल की है। प्रियांशु ने अपनी इस उपलब्धि से परिजनों सहित पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
Apr 15 2025 6:39PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्र प्रियांशु कुनियाल ने एनडीए की परीक्षा में सफलता हासिल की है। प्रियांशु कुनियाल ने इस परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 74वां स्थान हासिल किया है। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन दम पर सफलता हासिल कर अपनी परिजनों और स्कूल का मान बढ़ाया है।
Priyanshu Kuniyal cleared NDA exam
प्रियांशु कुनियाल चमोली जिले ग्वालदम के देवाल ब्लॉक के मल्ला कनखुल गांव के मूल निवासी हैं। प्रियांशु ने NDA परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 74वीं रैंक हासिल की है। प्रियांशु ने अपनी इस उपलब्धि से परिजनों सहित पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उन्होंने अपनी दिन-रात की कड़ी मेहनत से ये उपलब्धि हासिल की है। प्रियांशु के अध्यापको का कहना है वो उनके स्कूल का एक होनहार छात्र रहा है।
पिता आर्मी से हुए हैं सेवानिवृत
1
/
प्रियांशु ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल से अपनी कक्षा 06 से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की है। वर्तमान में प्रियांशु ने 12वीं बोर्ड के एग्जाम दिए हैं, और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। प्रियांशु के पिता प्रकाश चंद्र कुनियाल आर्मी से सेवानिवृत हुए हैं, और वर्तमान में वे ग्वालदम में अपना व्यवसाय कर रहे हैं, और उनकी मां प्राइमरी स्कूल में अध्यापिका हैं। प्रियांशु की बहन कल्पना कुनियाल पंतनगर यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर से बीएससी कर रही हैं।प्रियांशु के NDA एग्जाम क्लियर करने पर पूरे परिजनों खुशी का माहौल है। प्रियांशु ने इस सफलता का श्रेय आपने माता, पिता, गुरुजनों और अपनी कड़ी मेहनत को दिया है।