image: CM Dhami Cabinet decision 15 Apr 2025

उत्तराखंड: CM धामी की महत्वपूर्ण केबिनेट बैठक ख़त्म, इन बड़े प्रस्तावों को मंजूरी.. 2 मिनट में पढ़िए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में देहरादून सचिवालय में शाम 6:25 बजे से मंत्रिमंडल की बैठक प्रारंभ हुई, इस बैठक में कृषि विभाग में खेती सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मोहर लगी है..
Apr 15 2025 9:55PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में देहरादून सचिवालय में शाम 6:25 बजे से मंत्रिमंडल की बैठक प्रारंभ हुई, इस बैठक में कृषि विभाग में खेती सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मोहर लगी है..

CM Dhami Cabinet decision 15 Apr 2025

  1. कृषि विभाग के द्वारा कीवी नीति को मिली मंजूरी, बढेगा कीवी उत्पादन और उत्पादन का क्षेत्रफल
  2. मुख्यमंत्री सूक्षम खाद्य उद्यम उन्नयन योजनान्तार्गत मिलेगी सब्सिडी
  3. उत्तराखंड में सेब तुड़ाई प्रबन्ध योजना को मंजूरी, सेब की विभिन्न ग्रेडिंग के तहत तुड़ाई को मंजूरी
  4. उत्तराखंड कृषि विभाग में ड्रैगन फ्रूट की खेती को मंजूरी
  5. उत्तराखंड स्टेट मिलेट्स पॉलिसी 2026 को मंजूरी
  6. संस्कृत शिक्षा विभाग के अंतर्गत हर जिले में एक गांव संस्कृत ग्राम घोषित किए जाने को मंजूरी
  7. वित्त विभाग में कार्यरत लेखा संवर्ग के विभिन्न विभागों के कर्मचारी होंगे लेखा विभाग के अंतर्गत
  8. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के तहत युसर और यूकैस्ट के एकीकरण को मंजूरी
  9. आवास विकास परिषद में 19 स्वीकृत पदों को बढ़ाकर 30 किए जाने को मंजूरी
  10. देहरादून में शिखर फॉल से लेकर मोथरवाला तक रिस्पना नदी के जोन वाले इलाके किये जायेंगे चिन्हित
  11. समान नागरिक संहिता के अंतर्गत सब रजिस्टार विवाह एवं तलाक भी कर सकेंगे
  12. कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों को मिलेगी अब नोटबुक, पुस्तक देने के साथ ही अब नोटबुक भी देगी धामी सरकार
  13. औद्योगिक विभाग के तहत निवेश नीति को जून 2025 तक बढ़ाया गया
  14. आपदा प्रबंधन विभाग के तहत जिलाधिकारी और मंडल आयुक्त की वित्तीय शक्ति बढ़ी, 20 लाख से 1 करोड़ की वित्तीय पावर अब जिलाधिकारी के हाथ में होगी तो मंडल आयुक्त की वित्तीय शक्ति एक करोड़ से 5 करोड़ की गई
  15. आइटीडीए के ढांचे में पदों को 45 से बढ़ाकर 54 किया गया। मेगा औद्योगिक नीति को जून तक बढ़ाया गया।
  16. 975 करोड़ की विश्व बैंक की योजना को भारत सरकार ने 1075 करने पर सहमति दी है।
  17. रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन व प्रोमोटर के बीच इन एरिया के एग्रीमेंट के लिए 10,000 रुपये की छूट दी जाएगी।
  18. ऊधमसिंह नगर जिले में ग्राम पंचायत सिरौली कलां अब नगर पालिका बनेगी।
  19. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग में औषधि आयुक्त को औषधि नियंत्रक के पद को लेकर फैसला।
  20. वैज्ञानिक संवर्ग में प्रतिरूप सहायक का वेतनमान बढ़ाया गया है।
  21. नलकूप से 24% जेई बनने वालों में आईटीआई ही चलेगी।
  22. यूसर्क का यूकोस्ट में मर्जर होगा।
  23. मंत्रालय से स्वीकृत एजेंसी को प्राइवेट लिखने की जरूरत नहीं होगी।
  24. सीवर सफाई के दौरान मृत और दिव्यांग होने वालों के बच्चों को भी अब छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  25. उत्तराखंड संस्कृत विवि के लिए अब यूजीसी के अधिनियम लागू होंगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home