image: Woman drowned in Bhagirathi while making reel

उत्तराखंड: भागीरथी में रील बनाती महिला पलक झपकते ही हो गई गायब, मां-मां चिल्लाती रह गई बेटी

महिला नदी किनारे खतरनाक जगह पर खड़ी होकर वीडियो बना रही थी, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह पानी में जा गिरी। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ कर पाते, वह नदी की तेज़ धारा में बह चुकी थी।
Apr 16 2025 1:13PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

रील बनाने के लिए आजकल लोग किसी भी हद तक जा रहे हैं। आए दिन रील बनाने की दीवानगी के चलते कई लोगों की जान जाने के मामले भी सामने आते रहते हैं। एक दर्दनाक हादसा उत्तरकाशी में सामने आया है।

Woman drowned in Bhagirathi while making reel

उत्तरकाशी जिले के मणिकर्णिका घाट पर एक नेपाली मूल की महिला रील बनाते समय भागीरथी नदी में बह गई। उसकी 11 साल की मासूम बेटी किनारे से खड़े होकर मम्मी मम्मी चिल्लाती रही, लेकिन देखते ही देखते माँ नदी की लहरों के बीच आखों से ओझल हो गई।

कुछ ही देर में लहरों में समा गई महिला

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला नदी किनारे खतरनाक जगह पर खड़ी होकर वीडियो बना रही थी, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह पानी में जा गिरी। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ कर पाते, वह नदी की तेज़ धारा में बह चुकी थी। कुछ ही देर में महिला नदी की तेज लहरों में समा गई थी। उसकी मासूम बेटी किनारे पर खड़ी होकर मम्मी मम्मी चिल्लाती रह गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला को तलाश करने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया। लेकिन अब तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

रील के चक्कर में दर्दनाक हादसा

सोशल मीडिया के लिए रील बनाने की दीवानगी के चलते यह पहली बार नहीं है कि किसी ने अपनी जान गंवाई हो। सोचने वाली बात यह है कि वो मासूम, जिसने अपनी मां को अपनी आंखों के सामने ही इस तरह जाते देखा, क्या वो जिंदगी भर इस घटना को भूल सकेगी ? वो मासूम शायद ताउम्र दिलोदिमाग में इस घाव को साथ लेकर चलेगी। राज्य समीक्षा की पाठकों से ये अपील है, कि सोशल मीडिया पर रील पोस्ट करने की इस आंधी दौड़ से सावधान रहें, आपके अपने भी आपको देख रहे हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home