उत्तराखंड: सुबह स्कूल छोड़कर फैक्ट्री गए थे पिता, दोस्त ले गए साथ.. कुछ घंटे बाद मिला बेटे का शव
बीते मंगलवार की सुबह कक्षा 7वीं का छात्र अपने घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन दोपहर को स्कूल से कुछ किलोमीटर दूरी पर उसका शव मिला।
Apr 16 2025 3:57PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के रुद्रपुर में सिडकुल के पास एक झाड़ी के बीच 15 साल के छात्र का शव मिलने से इलाके सनसनी फ़ैल गई। पुलिस टीम बच्चे की गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक के पिता देवदत्त ने बताया कि उनका बेटा सातवीं कक्षा में पढ़ता था और उन्होंने सुबह उसको तैयार कर स्कूल भेजा था।
15-year-old student found dead in Rudrapur
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह छात्र अपने घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन दोपहर को स्कूल से कुछ दूरी पर उसका शव मिला। मृतक के पिता देव दत्त ने पुलिस को बताया कि वे करीब तीन साल से ट्रांजिट कैंप वार्ड चार आजाद नगर में एक किराए के मकान पर रहते हैं। उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है कि जिस पर उन्हें आशंका हो सके। उन्होंने बताया उनका बेटा ट्रांजिट कैंप के मछली मार्केट के पास गुरुकुल स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था। सुबह फैक्टरी जाने से पहले उन्होंने अंकित को स्कूल के पास छोड़ा था। लेकिन दोपहर में उन्हें एक रिश्तेदार ने अंकित के शव मिलने के बारे में सूचना दी। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।
स्कूल से 2 किमी दूर मिला शव
पुलिस जांच में पता लगा कि जब अंकित को उसके पिता ने स्कूल के पास छोड़ा, उसके थोड़ी देर बाद उसके चार-पांच साथी अंकित को स्कूल गेट के पास से वापस उसके कमरे पर ले गए। वहां उन्होंने अंकित का स्कूल बैग रखवाया और रैली के बहाने उसे साथ ले गए। उसके ही कुछ घंटे बाद सुनसान झाड़ी के बीच अंकित गंगवार का शव पड़ा मिला। जिस जगह पर उनकी लाश मिली वो उसके स्कूल के करीब दो किलोमीटर की दूरी पर है। हैरानी की बात ये है कि छात्र की हत्या की सूचना पर भी स्कूल का कोई शिक्षक घटना स्थल पर नहीं पहुंचा। पुलिस टीम ने स्कूल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
बेरहमी से की गई है हत्या
पुलिस के अनुसार, छात्र की गला दबाकर हत्या की गई है। अंकित के शव का पोस्टमार्टम किया जा चुका है। उसके पेट और बाएं हाथ पर दो स्थानों पर जलने के निशान पाए गए हैं। छात्र को खींचने के कारण उसकी स्कूल ड्रेस फट गई थी। उसके गले पर निशान पाए हैं। पुलिस टीम अंकित इस तरह बेरहमी से हत्या किए जाने की जांच में जुटी है। पुलिस फिलहाल उन लोगों की तलाश कर रही जो छात्र को अपने साथ ले गए थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव को देर शाम उसके परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को अपने मूल निवास गांव खकोमा, पोस्ट किशनी थाना बरखेड़ा, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश ले गए हैं।