image: Lover Gang rape 10th class student

उत्तराखंड: 10वीं की छात्रा को राहुल से हुआ प्यार, हैवान ने बैंक्वेट हॉल बुलाकर कर डाला गैंगरेप

उत्तराखंड में 10वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ है.. हैवान दोस्त ने बैंक्वेट हॉल बुलाया फिर अन्य लड़कों के साथ मिलकर घिनौनी वारदात को अंजाम दे डाला..
Apr 18 2025 9:21PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

मुखानी थाना क्षेत्र में स्थित एक बैंक्वेट हॉल में 10वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।

Lover Gang rape 10th class student

जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को पीड़ित छात्रा के परिजनों ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी 10वीं में पढ़ने वाली नाबालिग बेटी घर से रोते हुए फोन पर किसी दोस्त से बात कर रही थी, जिसे उन्होंने सुन लिया। उनके काफी पूछने पर नाबालिग बेटी ने आपबीती सुनाई। पीड़िता ने बताया उसका मुखानी निवासी राहुल के साथ प्रेम संबंध था। जिसने उसे 16 अप्रैल को किसी बहाने से पीड़िता को बैंक्वेट हाल बुलाया था। जब वो वहां पहुंची तो वहां राहुल के साथ पिथौरागढ़ निवासी दीशू और सचिन मौजूद थे। बैंक्वेट हॉल में पहले आरोपी राहुल ने उसके साथ दुष्कर्म किया उसके बाद दीशू और सचिन ने भी गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।

बमुश्किल खोली नाबालिग ने जबान

इस घटना के बाद घर आकर जब पीड़िता अपनी दोस्त से फ़ोन पर रोते हुए इस बारे में बता रही थी तो, उस वक्त परिजनों ने भी उसकी बातें सुन ली। इसके बाद परिजनों ने मुखानी थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पीड़िता के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुखानी थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी ने बताया कि पीड़ित नाबालिग छात्रा का मेडिकल टेस्ट करवाया है जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home