image: Entire 12th class failed in the board exams

उत्तराखंड: बोर्ड परीक्षा में 12वीं की पूरी कक्षा हुई फेल, जांच में ये कारण आया सामने

विद्यालय के कक्षा 12वीं के सभी 22 विद्यार्थियों ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लिया था और पूरी कक्षा फेल हो गई...
Apr 23 2025 2:20PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

राजकीय इंटर कॉलेज मेदनीपुर, बद्रीपुर में 12वीं कक्षा के सभी छात्र-छात्रा बोर्ड परीक्षा में फेल हुए हैं। वहीं स्कूल में 10वीं कक्षा के 94 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। शिक्षा विभाग के कर्मियों ने इस मुद्दे की जांच की तो हैरान करने वाला कारण सामने आया है।

Entire 12th class failed in the board exams

गौरतलब हो बीते 19 अप्रैल को उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ है. जिसमें देहरादून के विकासपुर में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मेधनीपुर, बद्रीपुर में बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्रा फेल हो गए। इस विद्यालय के कक्षा 12वीं के सभी 22 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था और पूरी कक्षा फेल हो गई. वहीं विद्यालय में दसवीं कक्षा के 66 छात्र-छात्राओं में से 62 पास हुए हैं। यह सूचना जब विभाग को मिली तो अधिकारी हैरान रह गए, जिसके बाद इस मामले में जांच की गई। स्कूल प्रबंधन ने पूछताछ में बताया कि उनके स्कूल में इंटर में केवल पीसीएम विषय की पढ़ाई होती है। छात्रों के पास अन्य विषय चुनने का विकल्प नहीं है, जिस कारण छात्रों को मजबूरी में पीसीएम लेना पड़ा। नतीजा ये हुआ कि पूरी कक्षा ही बोर्ड परीक्षा में फेल हो गई।

100 विद्यार्थियों ने छोड़ा स्कूल

शिक्षकों ने बताया कि 12वीं कक्षा ये सभी छात्र-छात्रा कला विषय के लेने इच्छुक थे, लेकिन विकल्प न होने के कारण उन्हें पीसीएम लेना पड़ा। इस बैच के करीब 100 छात्र-छात्राएं 10वीं पास करने के बाद अन्य विद्यालयों में पढ़ाई करने चले गए थे। लेकिन इन 22 विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण मजबूरी में इन्हें इसी स्कूल में दाखिला लेना पड़ा। विद्यालय प्रबंधन की ओर से वर्ष 2016 से लगातार अन्य विषयों के संचालन की मांग की जा रही है, लेकिन आज तक मंजूरी नहीं मिल पाई है।

कला विषय शुरू करने का प्रस्ताव

देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल ने कहा कि जिन स्कूलों का बोर्ड परीक्षा परिणाम खराब रहा है, उन्हें नोटिस भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में आया है कि राजकीय इंटर कॉलेज मेधनीपुर, बद्रीपुर में केवल विज्ञान विषय का विकल्प है, अन्य विषय न होने की वजह से कमजोर छात्रों को भी विज्ञान विषय पढ़ना पढ़ रहा है. विद्यालय में कला विषय भी शुरू करने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home