Uttarakhand News: CISCE ने जारी किए 10वीं-12वीं के बोर्ड रिजल्ट, उत्तराखंड के अर्णव को मिले 99% अंक
CISCE ने आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) के परीक्षा 2025 के परिणाम जारी कर दिए हैं। हालांकि, टॉपर्स की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इस बार कुल स्कोर काफी में सुधार हुआ है।
May 1 2025 11:16AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। उत्तराखंड में इस बार CISCE बोर्ड परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है।
CISCE released 10th-12th board results
CISCE ने आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) के परीक्षा 2025 के परिणाम जारी कर दिए हैं। हालांकि, टॉपर्स की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इस बार कुल स्कोर काफी में सुधार हुआ है। आईएससी (12वीं) बोर्ड परीक्षा में उत्तराखंड के अर्णव पांडे ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अर्णव बताते हैं कि 'किसी भी परीक्षा में बेहतर स्कोर पाने के लिए एकमात्र रास्ता एकाग्रता ही है.' इस दौरान उनको परिवार का भी बहुत सपोर्ट मिला है। अर्णव पांडे ने बताया कि उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका की 6 यूनिवर्सिटी में आवेदन किया था, अब वे कैलिफोर्निया की विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ साइंस इन कंप्यूटर साइंस करने का निर्णय लिया है।
सीनियर IAS अधिकारी हैं पिता
अर्णव पांडे के पिता पंकज पांडे उत्तराखंड सरकार में सीनियर IAS अधिकारी पद पर तैनात हैं। IAS पंकज पांडे मौजूदा समय में विभिन्न विभागों को बतौर सचिव काम कर रहे हैं। पंकज कुमार पांडे का कहना है कि "हालांकि वे देश की प्रमुख सेवा से जुड़े हैं, लेकिन उन्होंने अपने बच्चों पर किसी भी क्षेत्र में जाने का दबाव नहीं डाला और न ही पढ़ाई के लिए उन पर कभी जोर डाला। उन्हें यह जानकर बहुत खुशी होती है कि उनके बेटे ने 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए हैं और अपने बलबूते पर अमेरिका के एक प्रसिद्ध विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने में सफल रहे हैं।"
छात्राओं ने मारी बाजी
CISCE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://result.cisce.org पर बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी किए हैं। इस बार दसवीं कक्षा का कुल पासिंग स्कोर 99.09 प्रतिशत और बारहवीं कक्षा का स्कोर 99.02 प्रतिशत रहा है। CISCE बोर्ड परीक्षा में इस बार छात्राओं ने बाजी मारी है। ICSE में उत्तराखंड का स्कोर 99.13 प्रतिशत रहा, जिसमें 7,577 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी, जिनमें 4,024 छात्र और 3,553 छात्राएं शामिल थीं। जिसमें से 99.41 छात्राएं पास हुई हैं और 98.88 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।