image: 779 schools of Uttarakhand will become excellent

उत्तराखंड: 779 स्कूल बनेंगे उत्कृष्ट, 13 हजार बच्चों को मिलेगा लाभ.. शिक्षा महानिदेशक के निर्देश

शिक्षा महानिदेशक ने उत्तराखंड के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि राज्य के करीब 779 विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा।
May 8 2025 9:50PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में 13 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने के लिए हर दिन सौ रुपये दिए जाएँगे। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने इस बारे में सभी जिलों के जिलाधिकारियों को लिखित पत्र भेजा है।

779 schools of Uttarakhand will become excellent

शिक्षा महानिदेशक ने उत्तराखंड के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि राज्य के करीब 779 विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। जिनमें 603 प्राथमिक विद्यालय और 76 उच्च प्राथमिक विद्यालय शामिल होंगे. इस योजना के तहत पांच किलोमीटर की परिधि में कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले हजारों छात्रों को लाभ मिलेगा।

13691 छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ

उन्होंने बताया कि चयनित उत्कृष्ट विद्यालयों में अध्ययन करने वाले छात्रों की परिवहन समस्याओं को हल करने के लिए जिलास्तर पर डीएम की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष और मुख्य शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि इन उत्कृष्ट विद्यालयों के करीब 13691 छात्र-छात्राओं को हर दिन स्कूल आने जाने के लिए सौ रुपये दिए जाएंगे।

जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए निर्देश

विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक ने बताया कि इन उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालयों में अन्य प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अन्य उच्च प्राथमिक विद्यालय समाहित किए जाएंगे। जिनमें कम से कम चार शिक्षक या आरटीई के मानकों के अनुसार अधिक शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। इन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, खेल मैदान, अतिरिक्त कक्षाएं और सुविधाओं के अनुसार बालवाटिका का विकास किया जाएगा। उन्होंने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जिलाधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बीच उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home