image: Airtel launch new plan to beat jio

एयरटेल का नया धमाका, 12 रुपये में 1 जीबी डेटा, 5 रुपये में 4 जीबी डेटा !

Sep 4 2017 5:29PM, Writer:कपिल

रिलायंस जियो को मात देने के लिए एयरटेल ने एक बार फिर से बड़ा प्लान पेश किया है। इस बार एयरटेल ने ऐसा ऑफर पेश किया है कि आपको ये बेहद पसंद आएगा। दरअसल इस वक्त देश में जियो की आंधी सी चल रही है हर कोई जियो के बारे में ही पूछ रहा है। ऐसे में एयरटेल एक बेहतरीन प्लान लेकर आया है। खास तौर पर ग्राहकों को लुभाने के लिए ही ये प्लान पेश किए गए हैं। सबसे पहले बात करते हैं एयरटेल के 349 रुपये वाले नए प्लान की, इस प्लान के तहत आपको 28 दिनों की वैलेडिटी दी जा रही है। इसके साथ ही 28 जीबी का डेटा भी दिया जा रहा है। यानी अगर आप एक हिसाब लगाएंगे, तो आपको करीब 12 रुपये का एक जीबी डेटा मिल रहा है। इसमें 1 जीबी डेटा हर दिन इस्तेमाल के लिए दिया जा रहा है। इसके साथ ही इस प्लान के तहत आपको अनलिमिटेड लोकल वॉयस कॉलिंग मिल रही है।

इसके साथ ही इस ऑफर की एक और खास बात है। इस प्लान के तहत आपको 1 दिन के लिए 250 मिनट एसटीडी कॉल्स भी फ्री मिल रही है। यानी 4 घंटे से ज्यादा एसटीडी कॉल्स आप एक दिन में फ्री कर सकते हैं। अगर ये मिनट खत्म हो जाते हैं तो आपको एयरटेल टू एयरटेल 10 पैसे के हिसाब से एक कॉल पड़ेगी। इसके अलावा एयरटेल नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर आपको एक कॉल 30 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से पड़ेगी। इसके साथ ही इस प्लान की कुछ और भी बातें हैं। इसके साथ ही एयरटेल ने 399 रुपये वाला प्लान भी लॉन्च किया है। इस प्लान की वैलेडिटी 28 दिनों की है। इसमें भी आपको 28 दिनों के लिए 28 जीबी जेटा दिया जा रहा है। 250 मिनट एसटीडी कॉलिंग हर दिन फ्री है। इसके अलावा काबी रेट्स भी 349 रुपये वाले प्लान की तरह हैं। लेकिन इस प्लान की एक खास बात है।

इसमें आपको रोमिंग के दौरान फ्री आउटगोइंग कॉल्स दिए जा रहे हैं। इसके अलावा जिन लोगों ने अपने एयरटेल सिम को 4 जी में कनवर्ट किया है। उन ग्राहकों के लिए कंपनी 5 रुपये वाला प्लान लेकर आई है। इसमें 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ 4GB डेटा दिया जा रहा है। इस ऑफर का फायदा कस्टमर्स सिर्फ एक ही बार उठा सकते हैं। इसके साथ ही एयरटेल ने एक और ऑफर पेश किया है। अगर ग्राहक एयरटेल पेमेंट्स बैंक से रिचार्ज करते हैं तो हर रिचार्ज पर 25 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक में अपना अकाउंट बनाते हैं और 349 रुपये वाला प्लान खरीदते हैं तो आपको 10 फीसदी कैश बैक मिलेगा। यानी आपको ये प्लान करीब 305 रुपये का पड़ेगा। कह सकते हैं कि रिलायंस जियो को मात देने के लिए एयरटेल एक शानदार ऑफर लेकर आया है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home