image: Indusind bank premium banking

इस बैंक में अकाउंट है तो सीधे घर पर होगी कैश डिलिवरी!

Sep 5 2017 2:37PM, Writer:कपिल

हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने एक नया नमियम निकाला जिससे लगभर हर कोई परेशान नजर आ रहा है। एसबीआई ने नियम निकाला था कि एटीएम विद्ड्रॉअल से चार्ज लेना शुरु किया जाएगा। इसके अलावा दूसरे कई बैंक भी एटीएम से चार्ज वसूल रहे हैं। लेकिन इस बीच भारत में एक बैंक ऐसा भी है, जहां आप ऑर्डर करेंगे तो कैश अपके घर तक पहुंचेगी। यानी कैश की होम डिलिवरी होगी। जी हां इस वक्त देश में एक बैंक ऐसा भी है जो आपको प्रीमियम सर्विस दे रहा है। इसके साथ ही कई सर्विसेज भी फ्री दे रहा है। इस बैंक का नाम है इंडसइंड बैंक। ये बैंक एसबीआई, पीएनबी और कई बैंकों से सर्विस के मामले में काफी आगे है। बैंक की तरफ से अपने हर बैंक कस्टमर को प्रीमियम सुविधाएं दी जा रही हैं। सबसे बात करते हैं अनलिमिटेड कैश विद्ड्रॉअल की। इस बैंक की वेबसाइट में इस बात की जानकारी दी गई है।

इस बैंक के ग्राहक देश के किसी भी बैंक के एटीएम से अनलिमिटेड कैश विद्ड्रॉअल कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों से किसी भी तरह का चार्ज नहीं वसूला जाएगा। इसके अलावा इस बैंक द्वारा एक और सुविधा दी जा रही है। इस बैंक में चेक पिकअप की भी सुविधा है। इसके लिए आपको सिर्फ बैंक को इस बारे में जानकारी देनी होगी। बैंक के एग्जीक्यूटिव आपके घर आकर कैश पिक करेंगे। आपके लिए इससे बेहतरीन बात और क्या हो सकती है। ये ही नहीं वो एग्जीक्यूटिव चेक को आपके अकाउंट में भी डिपोजिट करेंगे। बैंक ने सबसे शानदार काम होम डिलीवरी का किया है। आप अपने अकाउंट से अगर 1 लाख या इससे ज्यादा रुपये निकालते हैं तो आप बैंक को ऑर्डर दे सकते हैं। बैंक के एग्जीक्यूटिव आपके घर पर आकर आपको कैश थमाएंगे। आप जब भी बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करते हैं तो एग्जीक्यूटिव से बात करने के लिए आपको काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है।

लेकिन अगर आप इस बैंक के कस्टमर केयर में कॉल करेंगे तो आपकी बात सीधे कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से ही होगी। यहां आपका वक्त बर्बाद नहीं होगा। एक महीने के दौरान इस बैंक को आपने जितने भी चेक जारी किए, उतने ही चेक के फोटो आपको बैंक स्टेटमेंट के साथ दिए जाएंगे। यानी इसमें बेईमानी का कोई चांस ही नहीं है। आपके पास इश्यू किे गए चेक्स की कॉपी रहेगी। इसके साथ ही आपको इन्हें याद करने की ज्यादा मुश्किल नहीं उठानी पड़ेगी। आज के दौर में वक्त की कमी हर किसी के पास होती है। ऐसे में बैंकों में लगने वाली लंबी लाइन से हर कोई छुटकारा पाना चाहता है। खास बात ये है कि अगर कोई शख्स बीमार है, तो इसके बाद भी वो आसानी से अपने बैंक के काम निपटा सकता है। भारत में ऐसा पहली हो रहा है कि कोई बैंक इस तरह की सेवा आपको दे रहा है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home