image: Royal enfield to launch interceptor 750 bike

पहाड़ों के लिए रॉयल एनफील्ड का नया अवतार, आ रही है इंटरसेप्टर बाइक !

Sep 28 2017 1:51PM, Writer:सुमित

रॉयल एनफील्ड एक ऐसी बाइक है, जो हर वर्ग के लोगों को बेहद पसंद आती है। ये दमदार बाइक बनाने वाली कंपनी अब एक और स्टाइलिश बाइक लेकर आ रही है। कंपनी ने इस बाइक का नाम इंटरसेप्टर 750 दिया है। इस बाइक को लेकर कई तरह की बातें बताई जा रही हैं। ये तो आप जानते होंगे कि बुलेट के सामने चाहे पहाड़ का रास्ता हो, चाहे ऊबड़ खाबड़ रास्ता या फिर कैसा भी रास्ता हो, हर रास्ते के लिए ये बाइक एकदम फिट है। अब नई बाइक इंटरसेप्टर कैसी होगी ये भी हम आपको बता रहे हैं। सबसे पहले इंजन की बात करते हैं। बताया जा रहा है कि इंटरसेप्टर में 750 सीसी का इंजन फिट किया गया है। इस बाइक को 7 नवंबर को होने वाले EICMA मोटरसाइकल एग्जिबिशन में लॉन्च किया जाना है। हालांकि कंपनी की तरफ से इस बाइक की लॉन्चिंग से जुड़ी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं।

इंटरनेट पर इस बाइक की कुछ तस्वीरें भी लीक हुई हैं। इन तस्वीरों को देखकर ही पता चल रहा है कि इसका लुक काफी हद तक एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी मॉडल जैसा होगा। कॉन्टिनेंटल 525 सीसी का इंजन दिया गया है। नई बाइक इंटरसेप्टर 750 सीसी के ताकतवर इंजन से लैस होगी। खास बात ये है कि ये इंजन आॅइल कूलिंग से लैस है। ये इंजन 50 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है। इसके साथ ही 60 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने की ताकत रखता है। अब इस बाइक के बाकी लुक की बात करते हैं। इस बाइक के फ्रंट में 17 इंच का रिम दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक फिट किए गए हैं। फ्रंट डिस्क ब्रेक में एबीएस यानी ऐंटी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इस बाइक का लुक काफी हद तक एक कैफे रेसर बाइक जैसा है। इसमें आपको स्पोर्टी हैंडलबार मिलेगा और इसके साथ ही सिंगल सीट मिलेगी।

अब जरा इस बाइक की कीमत के बारे में भी बात करते हैं। इस बाइक की कीमत 4 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है। इस बाइक से जुड़ी एक और खास बात है। वो ये कि लॉन्चिंग के साथ ही ये बाइक रॉयल एनफील्ड की सबसे तेज मोटरसाइकल बन जाएगी। अब आपको ये भी बता देते हैं कि बाजार में इस बाइक का मुकाबला किससे होगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बाइक की टक्कर सीधे तौर पर हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 और दुकाटी मॉनस्टर 797 से होगी। कुल मिलाकर कहें तो जल्द ही आपके सामने एनफील्ड की इंटरसेप्टर बाइक आने वाली है। इस बाइक का क्रेज अभी से ही देखने को मिल रहा है और देशभर के लाखों युवाओं को बेसब्री से इस मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग का इंतजार है। कंपनी ने इसके साथ ही दावा भी किया है कि आने वाले वक्त में ये बाइक बिक्री के तमाम रिकॉर्ड्स अपने नाम करने का दम रखती है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home