image: Pm modi to meet dehradun neetu

देवभूमि के लिए गौरवशाली खबर, देहरादून की कामवाली बाई को पीएम मोदी का बुलावा!

Oct 2 2017 11:49AM, Writer:कपिल

देहरादून के दौड़वाला की रहने वाली काम वाली बाई नीतू थापा को पीएम मोदी का बुलावा आय़ा है। हालांकि ये बुलावा उत्तराखंड के 130 लोगों को आया है। लकिन नीतू की कहानी बेहद खास है, जिसे पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे। नीतू रोजाना घरों में बर्तन धोने और खाना बनाने का काम करती है। नीतू के तीन बच्चे हैं, जिन्हें वो एक अच्छे स्कूल में पढ़ा रही हैं। सारे दिन भर 50 से ज्यादा घरों में काम कर नीतू पैसे जमा करती हैं, और स पैसे को अपने बेटों की पढ़ाई में लगाती हैं। उनका बड़ा बेटा निखिल 11वीं कक्षा में पढ़ता है। छोटा बेटा नितिन 8वीं में पढ़ता है। नीतू की बेटी 5वीं में पढ़ती हैं। इसके अलावा नीतू के पति गोपाल भी दिहाड़ी-मजदूरी करता है। कई बार आपने देखा होगा कि गरीबी के बोझ के तले दबकर अक्सर लोग बच्चों को स्कूल और पढ़ाई से दूर कर देते हैं।

लेकिन, नीतू ने ऐसा नहीं किया। नीतू ने कभी नहीं चाहा कि उसके बेटे उसकी तरफ घरों में काम धंधा करें। य बच्चे पढ़लिखकर कुछ बन जाएं, ये ही नीतू का सपना है। नीतू दिनरात एक कर लगातार मेहनत करती है। कई बार नीतू के सामने ऐसे हालात भी आए कि घर में खाने के लिए एक रोटी तक नहीं थी, लेकिन उसने किसी के सामने हाथ नहीं फैलाए। जो हो सका, अपनी मेहनत से ही किया। नीतू के बच्चे अब तक झोपड़ी में रह रहे थे। लेकिन अब ये परिवार पक्के मकान में रहेगा। इसक लिए नीतू ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है। उसके बच्चों के सिर पर अब पक्की छत आ चुकी है। नीतू पीएम मोदी से मिलने के लिए बेहद उत्साहित है। नीतू को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुलावा आया है। वो 10-11 अक्टूबर को नई दिल्ली में पीएम मोदी से मिलेगी।

दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नीतू का मकान बन रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर से केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को बुलावा भेजा है। जिसमें नीतू का नाम भी शामिल है। प्रधानमंत्री इन लोगों से खुद बात कर योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट लेंगे। उत्तराखंड के कुल 130 लोगों को बुलावा आया है। जिसमें 50 राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, 70 मनरेगा योजना के तहत और 10 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी शामिल हैं। नई दिल्ली में नाना जी देशमुख जयंती के मौके पर 10 और 11 अक्तूबर को क्रेंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देशभर से आए ऐसे लाभार्थियों को प्रधानमंत्री संबांधित करेंगे। कुल मिलाकर देहरादून की नीतू ने भी एक मिसाल कायम की है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home