रिलायंस जियो के यूजर्स का झटका, बंद होगी फ्री कॉलिंग!
Oct 4 2017 1:47PM, Writer:अमित
रिलायंस जियो के उन कस्टमर्स के लिए बुरी खबर है, जो अब तक जमकर फ्री कॉलिंग का लुत्फ उठा रहे थे। जी हां खबर आ रही है कि जियो अपने कुछ यूजर्स की फ्री कॉलिंग सेवा बंद करने जा रहा है। जियो ने साफ कर दिया है कि जो यूजर्स दिन में 300 मिनट से ज्यादा फ्री कॉल कर रहे हैं, उनकी फ्री कॉल्स बंद करने का अधिकार कंपनी के पास है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि अगर जियो नंबर का कमर्शल या फ्रॉड में यूज किया जा रहा है, तो जल्द ही तमाम कॉल्स बंद कर दी जाएंगी। कंपनी का कहना है कि हर दिन 300 मिनट्स से ज्यादा कॉल होने पर इसे कमर्शियल यूज समझा जाएगा। इसके साथ ही एक हफ्ते में 1200 मिनट से ज्यादा फ्री कॉल होने पर इसे कमर्शियल यूज माना जाएगा। जियो ने इसका जिक्र पोस्टपेड और प्रीपेड पेज के नियम और शर्तों में किया है। जियो का कहना है कि फ्री कॉलिंग वाला प्लान सिर्फ पर्सनल यूज के लिए है।
अगर कंपनी को पता चलता है कि प्लान का कमर्शल यूज हो रहा है तो कंपनी के पास फ्री कॉलिंग सर्विस बंद करने के अधिकार हैं। रिलायंस से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि कंपनी अब ऐसे कस्टमर्स का पपता लगा रही है, जो दिन में रोजाना 300 मिनट से ज्यादा फ्री कॉलिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके साथ ही उन कस्टमर्स का भी पता लगाया जा रहा है, जो इसका कमर्शियल यूज कर रहे हैं। कंपनी के पास ये पता करने का सिस्टम मौजूद है कि जियो नंबर का पर्सनल यूज हो रहा है या फिर कमर्शियल। अगर कोई कस्टमर ऐसा कर रहा है तो कंपनी उस कस्टमर को कॉल करेगी और सवाल पूछेगी। इसके बाद उसके द्वारा दी गई जानकारी को क्रॉस चेक किया जाएगा। इसके बाद सर्विसेज जारी रखने के लिए प्रीपेड यूजर्स को रिचार्ज कराना होगा। हालांकि रिचार्ज कितने का होगा, इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
कुल मिलाकर कहें तो ऐसे कस्टमर्स अब सावधान हो जाएं जो रोजाना एक दिन में 300 मिनट से ज्यादा फ्री कॉलिंग का मजा उठा रहे हैं। इसके साथ ही ऐसे कस्टमर्स का प्लान बंद भी हो सकता है, जो इसका कमर्शियल इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको बता दें कि जियो ने अपने फ्री कॉलिंग और फ्री डेटा के जरिए एक क्रांति की शुरुआत कर डाली थी। इसके बूते कंपनी के पास आज 12 करोड़ से भी ज्यादा कस्टमर्स का बेस है। ये कंपनी आज देश की बड़ी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। इसे देखकर देशभर की तमाम बड़ी कंपनियां भी अब ऐसे ही प्लान को लगातार लॉन्च करती जा रही हैं। अब देखना है कि आने वाले वक्त में कितने रिलायंस जियो कस्टमर्स की फ्री कॉलिंग बंद होती है। बताया जा रहा है कि ये संख्या लाखों में जा सकती है।