Video: पहाड़ की बेटी की मदद कीजिए, ब्लड कैंसर से जूझ रही है गरीब घर की लाडली
Dec 2 2017 4:50PM, Writer:मीत
आइए एक बार फिर से पहाड़ की बेटी को नया जीवन दें। आइए...पहाड़ की बेटी के घर आंगन में नए साल पर खुशियों की दुआ करें। पहाड़ के लोगों ने बार बार साबित किया है कि जब कोई भी मुश्किल में पड़ता है, तो उसका साथ देते हैं। पहाड़ के लोगों ने साबित किया है कि किसी को मौत के मुंह से खींच लाना क्या होता है। आज एक बार फिर से पहाड़ के लोगों के पवित्र दिल से दुआएं निकलेंगी। एक बेटी को बचाने के लिए हम एक बार फिर से भगवान से प्रार्थना करेंगे। 12 साल की बच्ची ब्लड कैंसर से जूझ रही है। पिथौरागढ़ के उडियारी गांव की रहने वाली ज्योति सफदरजंग अस्ताल में भर्ती है। वो पल पल जंदगी और मौत से जूझ रही है। ब्लड कैंसर से जूझ रही ज्योति के पिता मजदूर हैं, जिनके पास दो जून की रोटी के लिए पैसे नहीं होते। आज वो अपनी आंखों के सामने अपनी बेटी को तड़पता देख रहे हैं।
यह भी पढें - देवभूमि की बेटी दिव्या रावत को जान का खतरा, सरेआम मिली धमकी, पढ़िए पूरी चिट्ठी
यह भी पढें - उत्तराखंड बना देश का दूसरा सबसे सुरक्षित राज्य, NCRB के आंकड़े लाए खुशखबरी
ज्योति के पिता के पास इतने पैसे नहीं कि वे अपनी बेटी का इलाज करा सके। फिलहाल ज्योति को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल भर्ती कराया गया है। एक मजदूर पिता जितना कमा सकता था, सब कुछ अपनी बेटी के इलाज में लगा दिया। जब मीडिया में इस खबर को जोर शोर से उठाया गया तो लोगों ने इस बच्ची की मदद के लिए हाथ बढ़ाने शुरु कर दिए। कक्षा 6 में पढ़ने वाली ज्योति की अगर आप की किसी तरह से आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो मोबाइल नम्बर 9756912727 और 9990938585 पर संपर्क कीजिए। आप चाहें तो सीधे ज्योति के खाते में पैसा जमा कर उसकी मदद कर सकते हैं। ज्योति के खाते की डिटेल ये रही- Jyoti Mahra, A/c No. 37308338437, Bank Name- SBI Berinag, Pithoragarh, IFSC Code - SBIN0002523
यह भी पढें - उत्तराखंड में पहली बार मिली जंगली बिल्ली की सबसे दुर्लभ प्रजाति, दुनियाभर के वैज्ञानिक खुश
यह भी पढें - Video: उत्तराखंड के इस DM से डरते हैं गुंडे, लेकिन बच्चों के लिए वो ‘मौसम वाले अंकल’ हैं..देखिए वीडियो
पिता मजदूरी करके परिवार की गुजर बसर करते हैं। जब परिवार को अचानक ज्योति की इस बीमारी का पता चला, तो उनका हौसला टूट गया। बच्ची के इलाज में डॉक्टर्स ने लाखों का खर्चा बताया है। परिवार इस खर्चे को उठाने में असमर्थ है। दो सप्ताह पहले अचानक ज्योति का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा था। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए हल्द्वानी ले गए। डॉक्टर्स ने उसे तुरंत दिल्ली रेफर किया गया। ज्योति की मदद के लिए स्कूली बच्चे और महाविद्यालय के कई छात्र आगे आये हैं। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक इस बच्ची की मदद के लिए गुहार लगाई जा रही है।