Video: भोले भाले उत्तराखंडियों को चूना लगाया, पुलिस की वर्दी के पीछे छिपा था ये महाठग !
Dec 26 2017 8:11PM, Writer:कपिल
उसे उत्तराखंड में जो राह चलते मिल जाता था, वो उसे अपनी वर्दी की हनक दिखाता था। पुलिस की वर्दी और ऊपर से कंधे पर दो स्टार लगे हों, तो डर लगता ही है। इस शातिर ने पुलिस की वर्दी पहनकर उत्तराखंड के कई लोगों को धोखे में रखा। आखिरकार अब वो पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। इसका नाम है विनोद कुमार, जिसने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई थानों में अपने अपराध का ताना-बाना बुना है। यूपी के इस फ़र्ज़ी पुलिसवाले को काशीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अपराधों की लिस्ट जानकर आपको हैरानी होगी। विनोद कुमार लंबे वक्त से यूपी और उत्तराखंड में पुलिस की वर्दी पहनकर भोले-भाले लोगो को अपना निशाना बनाता था। खास तौर पर वो नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से अब तक मोटी रकम ऐंठ चुका था। थाना सीबीगंज जिला बरेली का रहने वाला विनोद कुमार।
यह भी पढें - उत्तराखंड में रोजगार के 1 लाख नए मौके, 4.34 लाख गरीब परिवारों के लिए खुशखबरी
यह भी पढें - पलायन से लड़ेंगे देवभूमि के गांव, डीएम मंगेश घिल्डियाल की ‘स्मार्ट’ पहल, मिलेगा रोजगार
ये शख्स ना जाने कितने लंबे वक्त से यूपी और उत्तराखंड में ठगी का धंधा चला रहा था। पुलिस ने इसके पास से एक 315 बोर का देसी तमंचा, यूपी पुलिस की वर्दी, पुलिस के बैच, पुलिस की वर्दी में लगने वाले स्टार और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। विनोद कुमार यूपी में अब तक कई शहरों में दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना चुका है। खास बात ये भी है कि वो मुरादाबाद के थाना मंझोला से आइपीसी की धारा 420 में साल 2013 से वांटेड चल रहा है। यूपी पुलिस ने विनोद पर 5 हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ है। ठगी में मास्टरमाइंड विनोद कुमार ने मीडिया को बताया कि गरीबी से तंग आकर उसने इस धंधे को अपनाया। यूपी में लम्बे वक्त से काम करने के चलते वहां की पुलिस को उसकी तलाश थी। इस वजह से विनोद ने उत्तराखंड का रुख किया।
यह भी पढें - उत्तराखंड में दौड़ी थी देश की पहली ट्रेन, देवभूमि का इतिहास गवाह है !
यह भी पढें - मसूरी में नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं ? पहले ये गाइडलाइंस भी पढ़ लीजिे
विनोद ने देखा कि उत्तराखंड के लोग सीधे हैं, इसलिये लोगों को टारगेट बनाना शुरू किया। अकेले राजधानी देहरादून में उस पर 6 मुकदमे भी दर्ज हैं। काशीपुर पुलिस की सजगता से विनोद को मानपुर तिराहा के पास से दबोचा गया। उस वक्त भी वो लोगों को ठग रहा था। वो बिना नंबर की टाटा इंडिको में सवार होकर उपनिरीक्षक की वर्दी पहनकर शिकार की तलाश कर रहा था। फ़िलहाल काशीपुर पुलिस इसका आपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने का काम कर रही है। अब आप भी ईटीवी का ये वीडियो देखिए।