image: People brutally beating a minor

Video: उत्तराखंड में पब्लिक के हाथ में कानून ? 12 साल के लड़के को नंगा कर चप्पलों से कूटा

Jan 6 2018 11:44AM, Writer:आदिशा

उत्तराखंड का एक वीडियो देशभर में वायरल हो रहा है। पहले आप ये वीडियो देख लीजिए। सर्द शाम में एक नाबालिग चोर को नंगा कर चप्पलों से पीटा गया। एक शख्स उस नाबालिग लड़के का वीडियो तैयार कर रहा है और दो लोगों ने उसके हाथ पकड़े हैं और चप्पलों से तड़ातड़ वार करते जा रहे हैं। कड़ाके की इस सर्दी में किसी पर थोड़ी सी चोट भी लग जाए तो असहनीय पीड़ा होती है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि उत्तराखंड के रुद्रपुर का ही बताया जा रहा है। उस नाबालिग लड़के को चप्पलों से ऐसी मार पड़ रही है कि हर किसी का बदन सिहर जाए। इस बीच कुछ लोग इस वीडियो को देखकर सवाल भी उठा रहे हैं कि आखिर ये कैसा कानून है, जिसे लोग ही हाथ में ले रहे हैं ?

यह भी पढें - उत्तराखंड के युवा सावधान हो जाएं, इन लड़कियों के जाल में फंस रहे हैं पहाड़ी लड़के !
यह भी पढें - उत्तराखंड की शिक्षिका ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, देशभर में हुई तारीफ
यह भी पढें - देहरादून की हवा में जहर, देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में शामिल !
हालांकि एक पक्ष का कहना है कि इलाके में चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही थी और लोगों में काफी आक्रोश था। कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस को पहले इस बारे में जानकारी भी दी गई थी। ये पूरा मामला, उधम सिंह नगर के सितारगंज कोतवाली शक्तिफार्म पुलिस चौकी के ग्राम का है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक नाबालिग को सरक्ज रात में चप्पलों से बुरी तरह पीटा जा रहा है। बताया जा रहा ह कि ये घटना 2 जनवरी की है। गांव के उप प्रधान आनंद सरकार और कुछ लोगों ने 12 साल के नाबालिग को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। बस फिर क्या था सभी ने कानून अपने हाथ में ले लिया। 12 साल के नाबालिग को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। लड़के को नंगा किया गया और उस पर चप्पलें बरसाई गईं।

यह भी पढें - उत्तराखंड में बाबाओं की अश्लील हरकत, महिला को छेड़ा, गुस्साए लोगों ने जमकर कूटा !
हैरानी की बात तो ये भी है कि अगर लोगों ने नाबालिग को चोरी करते हुए पकड़ लिया था, तो पुलिस के हवाले क्यों नहीं किया ? ये बात भी सच है कि कानून हाथ में लेने का हक किसी को नहीं है। अब आप ये वीडियो देख लीजिए।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home