Video: उत्तराखंड का खूबसूरत गांव एक रात में श्मशान बन गया, सामने आया अग्निकांड का मार्मिक वीडियो
Feb 17 2018 6:55PM, Writer:कपिल
उत्तराखंड सावणी गांव, जहां गुरुवार रात भयंकर आग लग गई। इस आग में करीब 39 मकान जलकर राख हो गए। इसके अलावा 6 मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों की गोशालाओं में बंधे सैकड़ों मवेशी जिंदा जल गए। लोग हैरान हैं कि आखिर पहाड़ में मौजूद इस गांव में आग कैसे लगी। उत्तरकाशी जिले के सावणी गांव में इतना भयानक अग्निकांड हुआ कि हर तरफ कोहराम मच गया। सावणी गांव का ज्यादातर हिस्सा आग की चपेट में आ गया। मौके पर एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौजूद हैं। सभी टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। आसपास के 22 गावों के लोग इस गांव के लोगों की मदद कर रहे हैं। इस आग की भयावहता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें 39 से ज्यादा परिवारों के सिर से छत छिन गई है। बताया जा रहा है कि ये आग रात के करीब डेढ़ बजे लगी।
यह भी पढें - पहाड़ में भीषण अग्निकांड, 46 घर जलकर राख, 50 से ज्यादा परिवार बेघर, जिंदा जले 200 मवेशी
यह भी पढें - देवभूमि में एक और दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी बोलेरो, 5 लोगों की मौत
आलम ये है कि इस गांव में अब सिर्फ 4 घर ही सुरक्षित बचे हैं। इस गांव में ज्यादातर घर लकड़ी के थे। लकड़ी के घर होने की वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सकता। एक के बाद एक घर में आग फैलती गई और धीरे धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया। सावणी गांव जिला मुख्यालय से करीब 200 किमी दूरी पर स्थित है। ये उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटा हुआ गांव है। यहां तक पहुंचने के लिए अब तक सड़क नहीं बनी है। सिर्फ जखोल गांव तक ही सड़क है। बताया जा रहा है कि जैसे ही गांव में आग लगी तो ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए।मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। आग ने विकराल रूप लिया तो गांव के लोग अपने बच्चों के साथ खेतों की तरफ भाग गए। इसके बाद मवेशियों को भी बचाने की कोशिश की गई।
यह भी पढें - चमोली का सपूत, आंतकी हमले में सैकड़ों जान बचाई, उस वीर की मां दर-दर भटक रही है
यह भी पढें - Video: उत्तराखंड में दो दर्दनाक हादसे, 10 लोगों की मौत से मचा मातम !
बताया जा रहा है कि लाख कोशिशों के बाद भी सैकड़ों मवेशी आग की चपेट में आ गए। देवदार की लड़कियां होने की वजह से आग बुझाने में ग्रामीण नाकाम रहे। इसके बाद रात करीब ढाई बजे प्रशासन को इस बारे में खबर की गई। हिंदुस्तान द्वारा तैयार किया गया ये वीडियो भी देख लीजिए।