Video: उत्तराखंड के युवाओं का बेमिसाल हुनर..होली पर पहाड़ी गीत और पहाड़ी रैप देखिए...गजब है
Mar 1 2018 7:03PM, Writer:मीत
ये गीत सुनकर आपको भी महसूस होगा कि उत्तराखंड के युवाओं की बात ही कुछ अलग है। आज के दौर में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं बचा है, जहां उत्तराखंड के सितारों ने अपनी किस्मत बुलंद ना की हो। खास तौर पर संगीत के क्षेत्र में तो ये युवा कामयाबी के नए झंडे गाड़ रहे हैं। एक और गीत सुनिए। इस गीत की शुरुआत करिश्मा शाह करती हैं, जो कि भिना रे बाजार्या भिना गा रही हैं। कभी उत्तराखंड के मशहूर संगीतकार नरेंद्र सिंह नेगी और स्वर कोकिला कही जाने वाली मीना राणा ने गाया था। करिश्मा ने इसे बेहतरीन आवाज में गाने की कोशिश की है। इसके बाद उदय सिंह रावत ने अपने रैप से सभी का दिल जीता है। होली को लेकर उदय सिंह रावत ने जबरदस्त रैप किया है। वैसे आजकल आप पॉपुलर गीतों में रैप का तड़का देखते होंगे। उदय सिंह रावत ने इस रैप को उतने ही बेहतरीन ढंग से पेश किया है।
यह भी पढें - Video: खूबसूरत उत्तराखंड के दो बेहतरीन गायक...पेश किया आपकी यादों से जुड़ा ये गीत
यह भी पढें - Video: उत्तराखंड को होली से पहले नेगी जी का तोहफा, इस जबरदस्त गीत के साथ की वापसी
उदय सिंह रावत ने इससे पहले भी कई पहाड़ी रैप किए हैं, जो हर किसी को बेहद पसंद आए थे। इसके बाद रूहान भारद्वाज किशोर कुमार के गीत कांछी रे कांछी के कुछ शब्दों को लाजवाब अंदाज में गाया है। कुल मिलाकर कहें तो तो नए अंदाज में ये पहाड़ी मैशअप किया गया है। उत्तराखंड में आज के दौर में किसी युवा चेहरे को लेकर दीवानगी बढ़ रही है, वो रूहान भारद्वाज हैं। रूहान उत्तरकाशी के मातली गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता ओम प्रकाश भारद्वाज भी अपने वक्त के बड़े म्यूजिक कंपोज़र रह चुके हैं। इसी परंपरा को रूहान आगे बढ़ा रहे हैं। करिश्मा शाह का भी कोई जवाब नहीं। टिहरी के चमियाला गांव की ये खूबसूरत बेटी भी बेहतरीन हुनर की धनी है। खास बात ये है कि करिश्मा को संगीत की शिक्षा विरासत में नहीं मिली। इसके बाद भी उनकी आवाज इतनी प्यारी है कि आप मस्त हो जाएंगे।
यह भी पढें - Video: पहाड़ के अभिलाष थपलियाल की बॉलीवुड में धूम, 9 मार्च को रिलीज होगी ये बड़ी फिल्म
यह भी पढें - गढ़वाल में मस्त हैं शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर, 5 स्टार होटल छोड़कर गांव में ही रह रहे हैं !
पहाड़ के युवा जो भी काम करते हैं डंके की चोट पर करते हैं। चाहे संगीत का क्षेत्र हो, पढ़ाई का क्षेत्र हो, कला का क्षेत्र हो या फिर खेल का ही मैदान क्यों ना हो, हर बार हर जगह अपना हुनर दिखाकर इन युवाओं ने अपना एक अलग दर्जा तैयार किया है। अब आप भी ये बेहतरीन वीडियो देखिए और इस गीत का मजा लीजिए।