पंतनगर से 15 अप्रैल को खुलेगी देश के चार बड़े शहरों तक हवाई यात्रा, टिकट 500 रूपये से शुरू
Apr 13 2018 11:48AM, Writer:रूचि रावत
उत्तराखंड का पंतनगर शहर देश के चार बड़े शहरों से हवाई यात्रा से जुड़ जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना 'उड़े देश का आम नागरिक' के तहत पंतनगर से देश के चार शहरों के लिए प्रस्तावित एयर डेक्कन की उड़ान 15 अप्रैल से शुरू होगी। एयर डेक्कन की ये हवाई यात्रा किफायती होगी, जिसकी कीमत 500 रुपये से लेकर ढाई हजार रुपये तक होगी। यहाँ आपको बता दें कि फिलहाल सप्ताह में सिर्फ चार दिन ही केवल दिल्ली के लिए एयर इंडिया की सेवा है। सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि अब एयर डेक्कन ने 'उड़े देश का आम नागरिक' योजना के अंतर्गत देश के चार बड़े शहरों दिल्ली, देहरादून, आगरा व लुधियाना के लिए अपनी किफायती और सस्ती हवाई सेवा प्रारंभ करने की सहमति दे दी है। इस योजना के तहत पंतनगर से हवाई उड़ान का न्यूनतम मूल्य पांच सौ तथा अधिकतम मूल्य ढाई हजार रुपये होगा।
यह भी पढें - उत्तराखंड के पांच सपूतों पर हर भारतीय को गर्व है, क्योंकि ये हैं देश के असली रक्षक!
यह भी पढें - उत्तराखंड के सपूत को मिली बड़ी कमान, जांबाज नेवी ऑफिसर के हाथ में देश की समुद्री सुरक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना 'उड़े देश का आम नागरिक' के तहत पंतनगर से देश के चार शहरों के लिए प्रस्तावित एयर डेक्कन की उड़ान 15 अप्रैल से शुरू हो सकती है। आपको बता दें कि एयर डेक्कन विमानन कंपनी ने इसके लिए अपनी संभावित उड़ानों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। ऐसे एयर डेक्कन जनवरी और मार्च में भी हवाई उड़ान शुरू करने का शेड्यूल पूर्व में जारी कर चुकी है, परन्तु महानिदेशालय नागरिक उड्यन विभाग (D.G.C.A.) से एयर डेक्कन विमानन कंपनी को अनुमति नहीं मिलने के कारण हवाई उड़ानों के इस कार्यक्रम को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा था। एयर डेक्कन ने अब एक बार फिर 15 अप्रैल से 27 अक्टूबर तक, यानी कि लगभग 6 महीनों का, अपनी हवाई उड़ान का शेड्यूल जारी कर दिया है।
यह भी पढें - उत्तराखंड के 7 जिलों को मौसम विभाग की चेतावनी, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
यह भी पढें - खुशखबरी: उत्तराखंड में जल्द होगी 3590 होमगार्ड्स की भर्ती !
पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक एस.के. सिंह के हवाले से यह खबर है कि विमानन कंपनी एयर डेक्कन ने अपनी हवाई उड़ानों से सम्बंधित संभावित समय-सारणी पंतनगर एयरपोर्ट को उपलब्ध कराई है। यह भी कहा जा रहा है कि पंतनगर एयरपोर्ट पर उड़ानों से सबंधित सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। ऐसे में यदि एयर डेक्कन को महानिदेशालय नागरिक उड्यन विभाग (D.G.C.A.) से उड़ान की अनुमति मिल जाती है तो क्षेत्र वासियों का किफायती दरों पर हवाई यात्रा करने का सपना रविवार से पूरा हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी 'उड़े देश का आम नागरिक' के तहत पंतनगर से देश के चार शहरों के लिए प्रस्तावित एयर डेक्कन की उड़ान हवाई मार्ग से उत्तराखंड को जोड़ने की योजना की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।