Video: उत्तरकाशी में देवदूत बने पुलिसकर्मी, नदी में फंसे मासूमों को बचाया...देखिए वीडियो
Apr 16 2018 1:18AM, Writer:आदिशा
उत्तराखंड पुलिस का ये काम सच में तारीफ के काबिल है। उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ दो बच्चे नहाते वक्त भागीरथी नदी में फंस गए। इसके बाद तो मानों हड़कंप मच गया। दरअसल पीपल मंडी में भागीरथी नदी के पास लगे नगुण मेला लगा था। इस दौरान दो बच्चे नदी में उतर आए थे। बच्चे नहाने के लिए नदी में गए थे। उधर ऊंचाई वाले इलाकों में तेज बारिश हो रही है। जिससे अचानक भागीरथी नदी का जल स्तर बढ़ गया। दोनों बच्चे नदीं के बीचों बीचे फंस गए। जब बच्चे वापस आने लगे तो नदी के बीचों बीच एक टापू में फंस गए। मौके पर चीख पुकार मच गई और बच्चे मदद की गुहार लगाने लगे। मेले में आए लोगों ने जब ये देखा तो उनकी सांसें थम गई। पुलिस को इस बात की सूचना दी गई। पुलिसकर्मियों ने बिना वक्त गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आप भी वीडियो देखकर उत्तराखंड पुलिस की तारीफ करेंगे।