image: Roshan raturi save life of indian people in dubai

Video: पानी के जहाज में फंसे थे कई भारतीय, पहाड़ के सपूत ने बचाई जान...अपनों से मिलवाया

May 9 2018 1:47PM, Writer:शैल

ऐसे कामों के लिए ढृढ़ संकल्प, अटूट आत्मविश्वास और मजबूत हौसलों की दरकार होती है, जिन कामों को रोशन रतूड़ी अपने दम पर अंजाम दे रहे हैं। टिहरी का रहने वाला ये युवा सालों पहले विदेशी धरती पर गया था। वहां अब तक 567 लोगों की जिंदगियां बचाकर रोशन रतूड़ी ने एक मिसाल कायम की है। तमाम मुश्किलों को पार करते हुए इस बार रोशन रतूड़ी ने वो कर दिखाया है, जो लगभग असंभव ही था। दरअसल बीते कई महीनों से कई भारतीय दुबई से सटे समंदर में फंसे थे। सभी का आरोप था कि कंपनी के मालिक की गलती की वजह से ऐसा हुआ है। इसके बाद दुबई में ही रोशन रतूड़ी तक ये बात पहुंची। रोशन रतूड़ी ने बिना वक्त गंवाए इन लोगों को मदद पहुंचाने का काम किया। सबसे पहली प्राथमिकता ये थी कि इन लोगों तक राशन और बाकी जरूरी चीजें पहुंचाई जाएं।

यह भी पढें - रविन्द्र की मां 16 महीनों से रो रही थी, पहाड़ का सपूत चेहरे पर मुस्कान ले आया
यह भी पढें - पहाड़ी युवक की जिंदगी में रोशनी लाए रोशन रतूड़ी, विदेश में बढ़ाया देवभूमि का मान
रोशन रतूड़ी शिप में फंसे लोगों के पास खुद रसद और बाकी सामग्री लेकर गए। इसके बाद उन्होंने कंपनी के मालिक से इस बारे में बात की। रोशन रतूड़ी कहते हैं कि इन लोगों के पास खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा था। सभी ने अपने वतन वापस जाने की आस छोड़ थी। लेकिन रोशन ने वादा किया कि वो हर हाल में उन लोगों को वतन वापस भेजेंगे। आखिर कड़ी मशक्कत के बाद रोशन इस काम में सफल हो पाए। अब तक 567 लोगों को विदेशी धरती में रोशन बचा चुके हैं, जो कि वास्तव में किसी चमत्कार से कम नहीं। उत्तराखंड को ऐसे युवाओं पर गर्व है। अब आप भी ये वीडियो देख लीजिए।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home