image: anjali of uttarakhand police secured first position

महिला जवान ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, देश में सभी को पछाड़ कर बनीं टॉपर

May 10 2018 1:02PM, Writer:शैल

उत्तराखंड पुलिस की सिटी पेट्रोल यूनिट में आरक्षी की पोस्ट पर तैनात देहरादून की अंजना रानी ने देशभर की कुल 262 महिला जवानों पछाड़ते हुए एनआइएस कोचिंग डिप्लोमा कोर्स वुशू खेल में टॉप किया है। अंजना की इस उपलब्धि पर उन्हें सत्र 2017-18 के समापन समारोह में पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर द्वारा सम्मानित किया गया। अंजना ने पिछले साल देश के नामी खेल संस्थानों में से एक नेताजी सुभाष चंद्र नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पो‌र्ट्स (NIS) पटियाला में वुशू कोचिंग कोर्स में डिप्लोमा के लिए प्रवेश लिया था। दरअसल उत्तराखंड पुलिस स्पो‌र्ट्स कंट्रोल बोर्ड के सचिव एडीजी अशोक कुमार ने उत्तराखंड पुलिस की वुशू टीम तैयार करने के लिए अंजना को ट्रेनिंग के लिए भेजा था। अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर अपने दमदार प्रदर्शन की चमक बिखेर चुकीं अंजना रानी ने अपने चयन को सही साबित करते हुए कोर्स में सभी को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढें - उत्तराखंड का पुलिस ऑफिसर बना देवदूत, मां-पिता और मासूम की जिंदगी बच गई
यह भी पढें - वाह उत्तराखंड पुलिस ! न केवल बेहोश का इलाज करवाया बल्कि लुटने से भी बचाया
दरअसल कोर्स के सत्र 2017-18 में पूरे देश से कुल 262 छात्र एनआइएस में डिप्लोमा कोर्स कर रहे थे। जिनमें वुशू खेल में अंजना सर्वाधिक अंकों के साथ टॉप पर रहीं। इसी के साथ अंजना को एनआइएस कोचिंग डिप्लोमा पूरा करने के बाद एनआइएस पटियाला में ही दो महीने के लिए इंटर्नशिप का मौका मिल गया है। अब वे जुलाई में लौटेंगी। यहां हम आपको बताना चाहेंगे कि अपने खेल कॅरिअर में अंजना सीनियर स्तर पर वर्तमान में भी उत्तराखंड के लिए खेलती हैं और प्रशिक्षण भी दे रही हैं। सेंट्रल जोन वुशू चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक और सीनियर चैंपियनशिप में रजत पदक अब तक की अंजना की बड़ी उपलब्धियां है। अंजना की इस सफलता में उनके कोच पीएस गिल के साथ ही माता-पिता का भी बड़ा योगदान है।

यह भी पढें - Video: उत्तरकाशी में देवदूत बने पुलिसकर्मी, नदी में फंसे मासूमों को बचाया...देखिए वीडियो
यह भी पढें - उत्तराखंड पुलिस के सिपाही ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, NRI भी करने लगे तारीफ
अंजना वुशू खिलाड़ियों को तैयार करने में भी बड़ी भुमिका निभा रही हैं। अभी अंजना यमुना कॉलोनी में प्रशिक्षण देती हैं और उनके पास वर्तमान में करीब 45 बच्चे वुशु का प्रशिक्षण लेते हैं। यह सभी बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
anjana rani of Uttarakhand Police
यहां सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इन सभी आर्थिक रूप से कमजोर तबके के बच्चों की खेल सामग्री का खर्च भी अंजना खुद ही उठाती हैं। जब अंजना देहरादून में नहीं होती हैं तब उनकी बहन काजल रानी बच्चों को प्रशिक्षण देती हैं। अंजना रानी और उन जैसे जवान उत्तराखंड पुलिस और देश के युवाओं के लिए एक आदर्श स्थापित कर रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस की सिटी पेट्रोल यूनिट की इस जवान को उनके उज्वल भविष्य की शुभकामाएं।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home