उत्तराखंड पुलिस ने पहाड़ में निभाया कर्तव्य , फ्रांस और जर्मनी तक हुई तारीफ
May 14 2018 7:30PM, Writer:कपिल
खुशी तब होती है जब आपकी तारीफ सिर्फ राज्य में ही नहीं बल्कि देश और विदेशों में भी हो रही हो। ऐसा ही कुछ आजकल उत्तराखंड पुलिस कर रही है। चार धाम यात्रा के दौरान खासतौर पर पर्यटन पुलिस ने ऐसी मियाल कायम की है कि जर्मनी में भी तारीफ हो रही है। दरअसल टीमऑन नाम का शख्स जर्मनी का रहने वाला है। उन्होंने कोतवाली ऋषिकेश में आकर सूचना दी थी कि दो दिन पहले शाम के समय किसी अज्ञात वाहन से उसकी टक्कर हो गई थी, जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया। इस दौरान पर्स गायब हो गया। टीमऑन ने पुलिस को ये भी बताया था कि पर्स में $100, 150 यूरो एवं 3500 भारतीय मुद्रा थी। मामला समझने के बाद तीर्थनगरी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर दी।
यह भी पढें - उत्तराखंड पुलिस बनी देवदूत, बर्थडे पर बच्ची को दिया बेशकीमती तोहफा, पापा को बचा लिया
सरकारी अस्पताल से वीडियो फुटेज निकलवाकर अज्ञात व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर की। जानकारी जुटाने के बाद पता चला कि वो व्यक्ति लक्ष्मण झूला के किसी होटल में काम करता है। ऋषिकेश पुलिस के जवान कमल जोशी ने तत्परता दिखाते हुए व्यक्ति से संपर्क कर पर्स और धनराशि बरामद कर विदेशी युवक को सौंपी। खोया हुआ पर्स पाकर टीम ऑन ने पुलिस की काफी प्रशंसा की। इतना ही नहीं विदेशी युवक ने इसकी सूचना अपनी एंबेसी के माध्यम से जर्मनी पुलिस को भी दी। इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस की फ्रांस में भी तारीफ हो रही है। दरअसल फ्रांस से आए कुछ पर्यटकों को रास्ते की सही जानकारी नहीं थी। काफी परेशान होने के बाद जब उन्हें उत्तराखंड पर्यटन पुलिस की मदद मिली, तो वो सही तरह से बातों को समझ पाए।
यह भी पढें - महिला जवान ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, देश में सभी को पछाड़ कर बनीं टॉपर
फ्रांस से आए पर्यटकों के मुताबिक उत्तराखंड पुलिस अतिथि देवो भव: की परंपरा को निभा रही है। चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस द्वारा बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों की सहायता की जा रही है। ईमानदारी का परिचय देते हुए उत्तराखंड पुलिस ने तेलंगाना राज्य की भाग्य लक्ष्मी की मदद की। केदारनाथ धाम में उनका हेंड बैग, मोबाईल और 8000/- रुपये खे गए थे। पुलिस द्वारा ये सारा सामान सुरक्षित उन्हें सौंपा गया। ऐसे जवानों पर गर्व होता है।