image: Uttarakhand police saved life of 6 year old girl

उत्तराखंड पुलिस की मुस्तैदी से बची मासूम बच्ची की इज्जत, सलाखों के पीछे पहुंचा नौशाद

May 17 2018 5:54PM, Writer:कपिल

6 साल की बच्ची और नौशाद नाम का आरोपी, पुलिस का एक्शन और तेज कार्रवाई। ये कहानी उत्तराखंड की है। एक 6 साल की बच्ची की इज्जत लुटने से बच गई। पुलिस ने खबर मिलते ही बिना देर किए हुए एक्शन ले लिया। उत्तराखंड पुलिस ने अपने फेसबुक पेज परप ये जानकारी भी दी है। दरअसल हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से एक 6 साल की मासूम बच्ची का अपहरण हो गया। इस सूचना से शहर में सनसनी फैल गई। पुलिस तक जैसे ही ये बात पहुंची तो पूरी सक्रियता के साथ बच्ची की तलाश की गई। पुलिस जगह जगह अपहरणकर्ताओं की तलाश में कांबिंग करने लगी। साधना त्यागी, इंस्पेक्टर कोतवाली रूड़की के नेतृत्व में उपनिरीक्षक खष्टी बिष्ट, कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

यह भी पढें - उत्तराखंड पुलिस ने पहाड़ में निभाया कर्तव्य , फ्रांस और जर्मनी तक हुई तारीफ
सोनालीपुल के नीचे से अपह्त बच्ची को एक युवक के कब्जे से अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया। आरोपी युवक नौशाद पुत्र युसुफ, निवासी मौहल्ला पठानपुर कोतवाली मंगलौर, हरिद्वार का रहने वाला है। नौशाद बच्ची के साथ दुराचार और हत्या करने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुये आरोपी के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने बच्ची को आरोपी के चंगुल से सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी नौशाद को हिरासत में ले लिया। जाहिर सी बात है कि अगर पुलिस इस मामले में जरा सी भी देर करती, बच्ची की जान भी नहीं बच पाती। उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस ने एक बच्ची को जीवनदान देने के साथ ही एक आरोपी के मंसूबों को भी विफल कर दिया। कहा जा सकता है कि हरिद्वार पुलिस की ये सबसे बड़ी कामयाबी है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home