image: Record pilgrims reached kedarnath in just 22 days

चारधाम यात्रा के इतिहास में पहली बार, केदारनाथ पहुंचे सबसे ज्यादा श्रद्धालु...टूटे रिकॉर्ड

May 22 2018 1:37AM, Writer:मीत

चार धाम यात्रा इस वक्त अपने चरम पर है। श्रद्धालुओं का उमड़ता सैलाब और हर तरफ लगे बम बम भोले के जयघोष से केदारनाथ और बदरीनाथ में धार्मिक माहौल है। इस बार केदारनाथ के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं ने ही हर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले उम्मीद की जा रही थी कि पहले महीने में 1 लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे, लेकिन सिर्फ 21 दिनों में ही केदारनाथ में ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर साबित कर दिया है कि इस बार पूरे सीजन में आंकड़ा 10 लाख को पास कर जाएगा। चारधाम यात्रा के इतिहास में ये पहली बार है कि केदारनाथ धाम पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या बदरीनाथ धाम से ज्यादा है। केदारघाटी के लोगों और व्यापारियों के चेहरे खिले हैं। बदरी-केदार मंदिर समिति की आय में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है।

यह भी पढें - जब देवभूमि में भीम ने बनाया ये पुल, तो स्वर्गारोहिणी जा सके पांडव...आज भी वैसा ही मजबूत है
बदरीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल को खोले गए थे. वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को खोले गए थे। यात्रा के पहले दिन बदरीनाथ धाम में 37 हजार श्रद्धालु आए थे, तो केदारनाथ धाम में 25 हजार श्रद्धालु आए थे। इसके बाद से हर दिन करीब 12 हजार यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। बीते एक हफ्ते से लगातार ये ही सिलसिला चल रहा है। उधर बदरीनाथ में हर दिन 11 से 12 हजार के करीब यात्री आ रहे हैं। केदारनाथ में 19 मई तक 2.51 लाख यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा बदरीनाथ में अब तक 2.35 लाख यात्री आ चुके हैं। वैसे देखा जाए तो चारधाम यात्रा के इतिहास में केदारनाथ के मुकाबले बदरीनाथ पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा रही है। आपदा के बाद बाबा केदारनाथ का कलेवर बदला गया तो इस बार यात्रियों का आकर्षण भी बढ़ गया।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home