Video: देवभूमि को नहीं चाहिए ऐसे बदतमीज पर्यटक, मसूरी में UP की महिला की दबंगई देखो
May 23 2018 10:36AM, Writer:कपिल
उत्तराखंड पुलिस अगर आपसे प्यार से बात कर रही है, पर्यटकों का सम्मान कर रही है, तो इसका मतलब ये नहीं हुआ कि आप सिर पर चढ़ जाएंगे और पुलिसवालों को ही रौंदने की कोशिश करेंगे। मसूरी में जो हुआ से वो वाकई शर्मसार कर देने वाली घटना है। UP के मुज्जफरनगर की एक महिला ने मसूरी की मॉल रोड पर ऐसी दबंगई दिखाई कि बवाल कट गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी को महिला द्वारा धक्का दिया जा रहा है। आरोप है कि महिला ने पुलिसकर्मी को कुचलने की भी कोशिश की है। मसूरी के माल रोड पर गाड़ी ले जाने को लेकर ये पूरा बवाल शुरू हुआ। पुलिसकर्मियों द्वारा महिला को रोकने की कोशिश की गई लेकिन महिला तो किसी की सुन ही नहीं रही हैं। हालात ऐसे बिगड़ गए कि वो महिला पुलिसवालों के साथ ही हाथापाई करने पर उतारू हो गई।
यह भी पढें - Video: देवभूमि को अपवित्र कर रहे हैं ये बेशर्म, दारू पीने के बाद मां गंगा से शर्मनाक हरकत..खुद देखिए
महिला अपना नाम पूनम चौधरी बता रही है। किसी ने पूछा कि आप मां बहन की गाली क्यों दे रही हो, तो महिला का जवाब था कि मां बहन हैं ? वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला के साथ उनकी बेटी भी है और वो भी पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही। हालांकि इस महिला को बाद में इस अभद्रता का खामियाजा भी भुगतना पड़ा। आए दिन मसूरी में पर्यटक पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता कर रहे हैं। एसएचओ भावना कैंथोला ने इस महिला का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर दिया। आरोप है कि जब पुलिसकर्मी इस महिला को थाने ले गए तो वहां भी ये अपना रौब दिखाने लगी। आप भी ये वीडियो देख लीजिए।