image: fire in kadiyal village in uttarkashi of uttarakhand

उत्तरकाशी के कडियाल गाँव में भीषण आग, धू-धू कर जल उठे लोगों के घर... देखिये तस्वीरें

May 25 2018 2:09PM, Writer:कपिल

उत्तरकाशी के पुरोला ब्लॉक के कंडियाल गांव में एक घर में अचानक लगी आग ने भयानक रूप ले लिया और इस भीषण आग से पड़ोस के दो अन्य घर भी चपेटे में आ गए। तीनों घर आग से जलकर राख हो गए। इस आग को बुझाने में ग्रामीणों को मुश्किल का समाना करना पड़ा और ग्रामीणों ने बमुश्किल आग बुलाई। SDM पुरोला, फायर सर्विस, पुलिस पुरोला, SDRF बड़कोट मौके पर पहुंच गए हैं। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है, ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा है कि गैस लीक होने के कारण आग लगी है। आग से छह परिवार बेघर हो गए हैं इसके साथ ही एक गाय भी गंभीर रूप से झुलसी है। सोशल मीडिया पर इस आग की वजह जंगलों की आग भी बताई जा रही थी परन्तु ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा है कि आग की घटना वन की आग से संबंधित नहीं है। पुरोला के कंडियाल गांव जो कि मोटर मार्ग से 200 मीटर की दूरी पर है वहां आज शुक्रवार सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर 2 मकानों में आग लग गई। अलग-अलग प्रतिक्रियाओं के बीच आग लगने का कारण सॉर्ट सर्किट भी बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलने पर प्रशासन व बचाव दल 30 मिनटों के भीतर गांव पहुंचा। बचाव दल और फायर सर्विस ने ग्रामीणों को साथ लेकर गांव को एक तरह से बचा लिया अन्यथा हादसा बड़ा भी हो सकता था। आग से पूरी तरह जले दो मकानों मैं गांव के 6 परिवार रहते है जिन्हें फौरी तौर पर तत्काल राहत के रूप में धनराशी दी जा रही है। इस घटना मे कोई भी हताहत नहीं हुआ और सभी सुरक्षित हैं।

उत्तरकाशी के कडियाल गाँव में भीषण आग, धू-धू कर जल उठे लोगों के घर... देखिये तस्वीरें

fire in kadiyal village in uttarkashi of uttarakhand
1 /

उत्तरकाशी के पुरोला ब्लॉक के कंडियाल गांव में एक घर में अचानक लगी आग ने भयानक रूप ले लिया और इस भीषण आग से पड़ोस के दो अन्य घर भी चपेटे में आ गए। तीनों घर आग से जलकर राख हो गए। इस आग को बुझाने में ग्रामीणों को मुश्किल का समाना करना पड़ा और ग्रामीणों ने बमुश्किल आग बुलाई। SDM पुरोला, फायर सर्विस, पुलिस पुरोला, SDRF बड़कोट मौके पर पहुंचे।

उत्तरकाशी के कडियाल गाँव में भीषण आग, धू-धू कर जल उठे लोगों के घर... देखिये तस्वीरें

fire in kadiyal village in uttarkashi of uttarakhand
2 /

आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है, ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा है कि गैस लीक होने के कारण आग लगी है। आग से छह परिवार बेघर हो गए हैं इसके साथ ही एक गाय भी गंभीर रूप से झुलसी है। सोशल मीडिया पर इस आग की वजह जंगलों की आग भी बताई जा रही थी परन्तु ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा है कि आग की घटना वन की आग से संबंधित नहीं है।

उत्तरकाशी के कडियाल गाँव में भीषण आग, धू-धू कर जल उठे लोगों के घर... देखिये तस्वीरें

fire in kadiyal village in uttarkashi of uttarakhand
3 /

पुरोला के कंडियाल गांव जो कि मोटर मार्ग से 200 मीटर की दूरी पर है वहां आज शुक्रवार सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर 2 मकानों में आग लग गई। अलग-अलग प्रतिक्रियाओं के बीच आग लगने का कारण सॉर्ट सर्किट भी बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलने पर प्रशासन व बचाव दल 30 मिनटों के भीतर गांव पहुंचा।

उत्तरकाशी के कडियाल गाँव में भीषण आग, धू-धू कर जल उठे लोगों के घर... देखिये तस्वीरें

fire in kadiyal village in uttarkashi of uttarakhand
4 /

बचाव दल और फायर सर्विस ने ग्रामीणों को साथ लेकर गांव को एक तरह से बचा लिया अन्यथा हादसा बड़ा भी हो सकता था। आग से पूरी तरह जले दो मकानों मैं गांव के 6 परिवार रहते है जिन्हें फौरी तौर पर तत्काल राहत के रूप में धनराशी दी जा रही है। इस घटना मे कोई भी हताहत नहीं हुआ और सभी सुरक्षित हैं।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home