image: Uttarakhand topper kajal prajapati success story

Video: उत्तराखंड की टॉपर काजल...पिता ने गर्व से कहा ‘मेरी लड़कियां लड़कों से कम हैं क्या’

May 26 2018 6:31PM, Writer:कपिल

वास्तव में बेटियां ही इतिहास रच रही हैं। बीते आठ साल से बेटियों ने बोर्ड परीक्षाओं में ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है, जिसे तोड़ना अब नामुमकिन सा लग रहा है। लगातार आठ साल से परीक्षाओं में बेटियां ही अव्वल आ रही हैं। इस बार भी 10वीं और 12वीं में बेटियों ने बाजी मारी। 12वीं में दिव्यांशी तो 10 वीं में काजल ने सफलता का परचम लहराया। 10वीं की परीक्षा में काजल प्रजापति ने 98.4 फीसदी अंकों के साथ टॉपग किया है। खटीमा के काजल के लिए जिंदगी बस मेहनत का फलसफा है। ये बेटी पढ़ लिख कर आईआईटी से इंजीनयर बनना चाहती है। काजल अग्रवाल के पिता भी खुद को सौभाग्यशाली बताते हैं। तीन बेटियों के पिता राजकुमार प्रजापति कहते हैं कि क्या बेटियां और क्या बेटे ? आज के दौर में तो बेटियां ही परिवार का सहारा बन रही हैं।

यह भी पढें - उत्तराखंड का टॉपर बेटा, बिना ट्यूशन गए रच दिया इतिहास, गणित में 100 में से 100
यह भी पढें - उत्तराखंड की टॉपर दिव्यांशी, रोजाना 24 किलोमीटर साइकिल चलाकर पढ़ने जाती थी
काजल की तरह ही उसकी दोनों छोटी बहनें भी पढ़ाई में तीक्ष्ण बुद्धि वाली हैं। गर्व से पिता सीना फुलाते हुए कहते हैं कि उनकी बेटियां लड़कों से किसी भी मामले में कम नहीं हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि लड़कियों को कभी भी लड़कों से कम मत समझना। काजल की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी उन्हें फेसबुक पर बधाई दी है। ‘सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर से बेटियों का परचम लहराया है। 10वीं में खटीमा की काजल प्रजापति ने 98.4% अंकों के साथ जबकि 12वीं में जसपुर की दिव्यांशी ने 98.4%अंकों के साथ टॉप किया है। दोनों बेटियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं’।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home