उत्तराखंड के शुभम की तुर्की में नृशंस हत्या, कब एक्शन लेगा विदेश मंत्रालय ?
May 28 2018 3:34PM, Writer:कपिल
उत्तराखंड के रुड़की निवासी वरिष्ठ IAS अधिकारी शशांक गोयल के बेटे की तुर्की के इस्तांबुल में हत्या कर दी गयी है। IAS अधिकारी शशांक गोयल तेलंगाना राज्य में प्रमुख सचिव पद पर कार्यरत हैं। 24 साल के शुभम गोयल अमेरिका में फेडरल बैंक में डिप्टी मैनेजर की बड़ी पोस्ट पर काम कर रहे थे। बीती 28 अप्रैल को शुभम अपनी बुआ की लड़की की शादी में शामिल होने भारत आये थे और 1 जून को वापस अमेरिका जाने वाले थे। इसी बीच शुभम के एक दोस्त जो कि गाजियाबाद में रहते हैं और शुभम का तुर्की के इंस्तांबुल घूमने का प्लान बना। इस्तांबुल में पर कुछ लुटेरों ने बाजार में लूट की उस वक्त वहाँ शुभम भी मौजूद थे। शुभम और लुटेरों में कुछ बातचीत हुई और लुटेरों ने गोली और चाकू मारकर इस होनहार की हत्या कर दी। उसके बाद इंस्तांबुल में स्थित भारतीय एम्बेसी से सूचना शुभम के घर पर पंहुची। कल यानी रविवार को शुभम का शव दिल्ली होते हुए रूड़की स्थित घर में पहुंचा।
यह भी पढें - सोशल मीडिया पर CM त्रिवेन्द्र की झूठी तस्वीर फैली तो रोशन रतूड़ी ने ऐसे सिखाया सबक
यह भी पढें - सोशल मीडिया पर CM त्रिवेन्द्र की झूठी तस्वीर फैली तो रोशन रतूड़ी ने ऐसे सिखाया सबक
यह भी पढें - उत्तराखंड की ऑल वेदर रोड के लिए एक्शन में मोदी, 23 तारीख को लेंगे सभी कामों का हिसाब
शुभम के दादा जी ने बताया कि शुभम बचपन से ही बहुत होशियार था उसने एमेटी नोएडा से बीटेक की डिग्री पूरी की हुई थे और फिर उसने कैलीफोर्निया से एमटेक किया हुआ था। जिसके बाद शुभम गोयल अमेरिका के फेडरल बैंक में डिप्टी मैनेजर के रूप में कार्यरत था। शुभम पिछले माह यानी 28 अप्रैल को भारत में अपनी रिश्तेदार की शादी में खुशियां बांटने आया था। 1 जून को वापस अमेरिका जाने की टिकट्स बुक थी। शुभम अपने दोस्त सुधांशु के साथ इस्तांबुल घूमने गया था, जब उत्तराखंड के इस होनहार का ये सफर उसकी जिंदगी का आखिरी सफर बन गया।