image: Uttarakhand police jawan gave example of honesty

उत्तराखंड पुलिस के जवान की ईमानदारी को सलाम, बदरीनाथ के दर पर किया नेक काम

Jun 16 2018 1:41AM, Writer:ईशान

वास्तव में उत्तराखंड पुलिस के लिए बार बार कहा गया है कि ईमानदारी के मामले में इसका कोई जवाब नहीं। ना जाने कितनी बार ऐसे मौके आ चुके हैं, जब उत्तराखंड पुलिस के जवान लोगों के लिए मददगार साबित हुए हैं। एक बार फिर से उत्तराखंड पुलिस के एक जवान ने देवभूमि का नाम रोशन किया और खास बात ये है कि बदरीनाथ के दर पर ये काम हुआ है। जी हां बदरीनाथ में इस वक्त पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भीड़ है। देश के कोने कोने से यहं श्रद्धालु आ रहे हैं। कई मौके ऐसे आ चुके हैं जब उत्तराखंड पुलिस के जवान श्रद्धालुओं के लिए देवदूत बने। एक बार फिर से पुलिस के जवान दीपक प्रजापति ने वर्दी का फर्ज अदा किया। दरअसल मध्य प्रदेश के रहने वाले हरेंद्र प्रताप सिंह अपने परिजनों के साथ बदरीनाथ दर्शनों के लिए आए थे।

यह भी पढें - पहाड़ में फरिश्ता बना दिलेर पुलिसवाला, फर्ज के रखवाले की ये तस्वीर देशभर में वायरल
हरेंद्र प्रताप सिंह मध्य प्रदेश के सतना के रहने वाले हैं। बदरीनाथ धाम में उनका पर्स और जरूरी कागजात खो गए थे। पर्स में करीब 38 हजार रुपये रखे थे और इतने रुपये किसी की नीयत खराब करने के लिए काफी हैं। लेकिन उत्तराखंड पुलिस के CCTV कंट्रोल रूम में नियुक्त पुलिस वायरलेस ऑपरेटर दीपक प्रजापति को जब ये पर्स मिला तो उनकी नीयत नहीं बिगड़ी। दीपक प्रजापति ने पहले पर्स को देखा और उसमें से कुछ आई कार्ड्स देखे। पर्स में मौजूद नाम पता और मोबाइल नंबर का अनाउंसमेंट किया गया। इसके बाद इस नंबर पर कॉल भी किया गया। गनीतम ये रही कि उत्तराखंड पुुलिस के इस जवान ने सही वक्त पर सही एक्शन लिया। हरेंद्र प्रताप सिंह को उनका पर्स पुष्टि करने के बाद लौटाया गया और इससे उनके मुरझाए चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

यह भी पढें - पहाड़ में देवदूत बना उत्तराखंड पुलिस का जांबाज, लहरों में फंसी बुजुर्ग महिला को बचाया
उत्तराखंड पुलिस के जवान दीपक प्रजापति ने कर्तव्यपरायणता और ईमानदारी का परिचय देते हुए यात्री को उसका पर्स वापस लौटाया है। पर्स पाकर मध्यप्रदेश से आये यात्री काफी खुश नजर आए और उन्होंने उत्तराखंड पुलिस की खूब तारीफ की।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home