सुपरहीरो बना उत्तराखंड पुलिस का ये जाबांज, लोग सेल्फी खिंचवाने को बेक़रार हैं
Jun 19 2018 5:05PM, Writer:ईशान
अगर आपकी नीयत साफ़ और मन में इंसानियत का जज्बा हो तो आप किसी के भी दिल पर राज कर सकते हैं। हफ़ीज़ जौनपुरी का एक शेर भी है "आदमी का आदमी हर हाल में हमदर्द हो... बस इक तवज्जोह चाहिए इंसाँ को इंसाँ की तरफ़"। लोगों के दिलों में बसती जिन्दादिली ही है जिसकी वजह से इंसानियत के उदाहारण देखने को मिल ही जाते हैं। पिछले महीने उत्तराखंड पुलिस के एक बहादुर ऑफिसर के बारे में हमने आपको बताया था। रामनगर के गर्जिया मंदिर के पास ही एक मामले ने धार्मिक रंग लेना शुरू कर दिया था। मौके पर लोगों की भीड़ ने एक युवा मुस्लिम को किसी बात पर पीटना शुरू कर दिया था। पास में ही मौजूद पुलिस की टीम में दरोगा गगनदीप ने अपनी इंसानियत और सूझबूझ के जरिए घटना को खुद ही संभाले रखा था। इसके बाद उत्तराखंड के इस सिख पुलिसवाले की देश में तारीफ हुई, और गगनदीप सोशल मीडिया पर भी काफी प्रसिद्ध हुए थे।
यह भी पढें - Video: उत्तराखंड के सिख पुलिसवाले की देश में तारीफ, सोशल मीडिया पर बना सुपरहीरो

गगनदीप का एक विडियो सोशल मीडिया पर इतना शेयर हुआ कि अब वो इंसानियत का एक जाना-पहचाना चेहरा बन गए हैं। रामनगर जाने वाले लोग गगनदीप को देखते ही उनके साथ सेल्फी खिंचवाने की जिद करने लगे हैं। एक युवक को भीड़ से बचाने के वायरल वीडियो से मीडिया में हीरो बने उत्तराखंड पुलिस के गगनदीप को बाहर से आया हर कोई पर्यटक पहचान रहा है। हर उम्र की महिलाएं ,बच्चे, बुजुर्ग अपने आप को गगनदीप का फैन बता कर सेल्फी की जिद कर रहा है। आलम ये है कि गगनदीप को जब कार सवार एक व्यक्ति ने देखा तो वो इतना उत्साहित हो गया कि दूसरी कार से जा भिड़ा। वहीं गगनदीप लोगो को ये बता-बता कर परेशान हो गया है कि वो जाम खुलवाने के लिए ऑन ड्यूटी है और उसको बेवजह परेशान न किया जाए। वर्तमान में सब इन्पेक्टर गगनदीप रामनगर में कोसी नदी पर बने बैराज में जाम खुलवाने के लिए तैनात है। गगनदीप ने तथाकथित धर्म के ठेकेदारों को इंसानियत का एक शानदार पाठ पढाया है।
यह भी पढें - पहाड़ में देश का पहला IPS ऑफिसर, जिसने 11000 मीटर की ऊंचाई पर पूरा किया फिटनेस चैलेंज

जिसके बाद से उत्तराखंड के सिख पुलिसवाले गगनदीप की दिलेरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अगर गगनदीप द्वारा तुरंत एक्शन नहीं लिया जाता तो मामला भड़क सकता था। भीड़ में शामिल कुछ तथाकथित धर्म के ठेकेदार युवक को मारने पर उतारू थे। शायद बहुत दिनों के बाद लोगों को इंसानियत की ऐसी मिसाल देखने को मिली है जिस कारण अब बाहर से आने वाले पर्यटक भी गगनदीप को उनकी बहादुरी और इंसानियत के कारण पहचान रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं। हमारी लोगो से गुजारिश है ऑन-ड्यूटी पुलिस कर्मी को बेवजह परेशान न किया जाये। सेल्फी लेने से तो अच्छा ये है कि सीख लेते हुए अपने दिल में इंसानियत की भावना को जिन्दा रखा जाये। बहरहाल, ये तो तय है कि कुछ धर्मांध और साम्प्रदायिक लोग अपनी लाख कोशिशों के बावजूद भी न तो देश को तोड़ सकते हैं न ही मानवता की हत्या कर सकते हैं। जब भी ऐसी कोशिशें होंगी कोई न कोई गगनदीप आगे आता रहेगा।