image: Uttarkashi itbp jawan died due to landslide

उत्तरकाशी में बारिश से टूटी चट्टान, ITBP के जवान की दर्दनाक मौत...छुट्टी पर घर आया था

Jun 29 2018 1:46AM, Writer:कपिल

पहाड़ में बारिश बढ़ने के साथ ही सबसे बड़ी समस्या भूस्खलन होती। जगह जगह पहाड़ टूटने लगे हैं और लोगों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। इस बीच पहाड़ में एक और दर्दनाक वाकया हो गया। उत्तरकाशी के बड़कोट में भारी बारिश के बाद चट्टान टूटकर गिर पड़ी। इस हादसे में ITBP के जवान की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खरादी श्रेत्र के स्यालना गांव के रहने वाले राजेश कुमार ITBP में तैनात थे। उनकी पोस्टिंग महिडाडा में थी। इस बार वो एक महीने की छुट्टी लेकर घर आए हुए थे। सिर्फ 28 साल की उम्र के राजेश कुमार के पिता जतनी लाल का दिल ये खबर सुनने के बाद भर आया। राजेश के परिवार को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उनके बेटे के साथ ऐसा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि राजेश अपने एक साथी के साथ गुरुवार की दोपहर पास में ही टहलने गए थे।

यह भी पढें - केदारनाथ की बेटी ने बढ़ाया देवभूमि का मान
जिस जगह राजेश कुमार टहलने गए हुए थे वहां बारिश के बाद एक चट्टान भरभराकर टूट पड़ी। ऐसे में राजेश को सोचने का भी वक्त नहीं मिल पाया। पहाड़ी टूटकर उनके ऊपर जा गिरी। इसके बाद स्थानीय लोगों को इस बात की खबर हुई तो वो तुरंत वहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए। ग्रामीणों ने जवान को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट पहुंचाया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने राजेश को यहां उसे मृत घोषित कर दिया। बड़कोट थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि पंचनांमे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस वक्त उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश के बाद बुरा हाल है। इसलिए आप भी सावधान रहें।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home