Video: देवभूमि के देवदूत...उफनती नदी में फंसी सुशीला उनियाल, तो जवानों ने ऐसे बचाया
Jul 11 2018 4:44PM, Writer:आदिशा
ये वीडियो वास्तव में उन वीर जवानों के लिए दिल में और भी सम्मान पैदा करता है, जो अपनी जान की परवाह ना कर लोगों की सेवा के लिए समर्पित रहते हैं। उफनदी नदी की तेज धार में जब कोई जिंदगी फंसी हो, तो कैसा माहौल रहता है ? लेकिन उसी उफनती नदी में जब कोई देवदूत बनकर किसी की जान बचा ले तो लगता है कि हम आंखों के सामने किसी रियल हीरो को देख रहे हैं। हम यूं ही उत्तराखंड पुलिस और SDRF के जवानों की तारीफ नहीं कर रहे, जब आप भी ये वीडियो देखेंगे, तो आपको गर्व होगा। ये पूरी घटना देहरादून के रायवाला क्षेत्र के गौरी माफी इलाके की है। दरअसल गौरी माफी की रहने वाली 61 साल की बुजुर्ग महिला सुशीला उनियाल अपनी भैंस को चराने गई थी। इस बीच भैंस नदी पार चले गई।
यह भी पढें - कल से पूरे उत्तराखंड में पुलिस का महाअभियान, गाड़ी चलाने वाले सावधान रहें!
जब सुशीला उनियाल ने भैंस को देखा तो उसे लाने के लिए नदी पार करने लगी। लेकिन इसी बीच नदी में तेज बहाव के साथ बरसाती पानी आ गया। ऐसे में सुशीला उनियाल नदी के बीच में ही फंस गई और मौके पर ही चीख पुकार मचना शुरू हो गया। तुरंत इस बात की खबर रायवाला पुलिस को दी गई। रायवाला पुलिस द्वारा तुरंत SDRF को खबर की गई और मौके पर पहुंचा गया। पुलिस और एसडीआरएफ ने बिना देर किए हुए राफ्ट पकड़ी और महिला की मदद के लिए उफनती नदी में उतर गए। बड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद बरसाती नदी के तेज बहाव को चीरते हुए महिला को सकुशल को बाहर निकाला गया। आप भी ये वीडियो देखेंगे तो इन जवानों पर गर्व करेंगे।