image: Nepal needs uttarakhand soil for roads

देवभूमि की मिट्टी से अपनी सड़कें बनाएगा नेपाल, उत्तराखंड से मांगी 3000 ट्रक मिट्टी

Jul 21 2018 3:57PM, Writer:कपिल

उत्तराखंड में ऑल वैदर रोड का काम चल रहा है। ऑल वैदर रोड का काम भारतीय विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय की सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक है। उत्तराखंड में इस समय पिथौरागढ़ में टनकपुर बैराज से लेकर नेपाल के ब्रह्मदेव तक ऑल वैदर रोड बनायी जा रही है। जिसे देखते हुए नेपाल ने अपनी सड़कों के निर्माण के लिए भी उत्तराखंड से मिट्टी मांगी है। इस तरह अब उत्तराखंड की ऑल वैदर रोड की मिट्टी से ही विदेश में सड़क बनने की शुरुवात हो जायेगी। उत्तराखंड में टनकपुर से पिथौरागढ़ के बीच निर्माणाधीन ऑल वैदर रोड चौड़ीकरण कार्य में जो मिट्टी निकलेगी उसे पड़ोसी देश सड़क निर्माण में उपयोग करेगा। अभी लोक निर्माण विभाग की परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीआईयू) की देखरेख में टनकपुर बैराज से ब्रहमदेव नेपाल तक 1.3 किलोमीटर मोटर मार्ग का निर्माण चल रहा है।

यह भी पढें - ऑल वेदर रोड के लिए एक्शन में दिखे पीएम मोदी, तो त्रिवेंद्र सरकार ने भी दी अच्छी खबर
ऑल वैदर रोड मैसर्स आरजी बिल्डवैल इंजीनियर्स लिमिटेड गाजियाबाद के द्वारा बनायी जा रही है। गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय इस काम को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है और PIU यूनिट्स को ये काम समयान्तर्गत पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारी बरसात के कारण नेपाल में सड़क निर्माण के लिए मिट्टी उपलब्ध नहीं है। PIU की तरफ से उत्तराखंड से लगती नेपाल बॉर्डर पर टनकपुर बैराज से ब्रहमदेव नेपाल तक सड़क बनायी जा रही है। इस सड़क के निर्माण के लिए ऑल वैदर रोड के डंपिंग जोन में डाली गई मिट्टी को नेपाल ने भी सड़क बनाने के लिए मंगाया है। अनुमति मिलने के बाद मिट्टी पर रायल्टी सुनिश्चित की जायेगी और उसके बाद मिट्टी की मात्रा और उस पर देय रायल्टी के आंकलन के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढें - उत्तराखंड की ऑल वेदर रोड के लिए एक्शन में मोदी, 23 तारीख को लेंगे सभी कामों का हिसाब
सम्बंधित खनन उप निदेशक की रिपोर्ट मिलने के बाद मिट्टी को नेपाल ले जाए जाने की अनुमति मिलेगी। जिसके बाद उत्तराखंड में ऑल वैदर रोड के लिए प्रयुक्त मिट्टी नेपाल भेजी जाएगी। ऑल वैदर रोड में निकली हुई मिट्टी अभी डंपिंग जोन ही पड़ी है, इससे डंप मिट्टी का मलबा आस-पास के लोगों के लिए मुसीबत का कारण भी बन रहा है। ऐसे में नेपाल में सड़क निर्माण के लिए ऑल वैदर रोड के डंपिंग जोन की मिट्टी जाने से स्थानीय लोगों को भी राहत मिलेगी। बताया गया है कि नेपाल में सड़क निर्माण के लिए 3000 ट्रकों में मिट्टी ढोई जाएगी।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home