Video: देवभूमि को इन तीन लड़कों से बड़ी उम्मीदें हैं, देखिए..अब क्या कर रहे हैं पांडवाज़
Jul 27 2018 1:20PM, Writer:कपिल
उत्तराखंड को इन तीन भाइयों से बड़ी उम्मीदें हैं। उम्मीदें इसलिए क्योंकि ये बेहतर करना जानते हैं। इनके पास जो हुनर है, उस हुनर के साथ ये पूरी तरह पहाड़ के लिए ही समर्पित हो चुके हैं। आज शायद ही कोई शख्स ऐसा हो, जो इनके काम की तारीफ ना करता हो। आज भी आप इनके बनाए हुए गीतों को देखेंगे तो मुंह से ‘वाह’ जरूर निकलेगा। रुद्रप्रयाग के ईशान डोभाल, कुणाल डोभाल और सलिल डोभाल ने भले ही कुछ पैसा ना कमाया हो, लेकिन नाम और इज्जत जरूर कमाई है। अब ये तीनों भाई यानी पांडवाज़ एक शॉर्ट फिल्म पर फोकस कर रहे हैं। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है लेकिन इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर सामने आ गया है। राज्य समीक्षा से बातचीत में कुणाल डोभाल कहते हैं कि एक शॉर्ट फिल्म तैयार हो रही है, जो करीब 15 से 20 मिनट की होगी।
यह भी पढें - Video: शाबाश पांडवाज़...उत्तराखंड का नाम यूं ही रोशन करना, देश ने प्राइम टाइम में देखा ‘फुलारी’
पहाड़ की बातें, थोड़ी मुश्किलें, थोड़ा पलायन, थोड़ी संवेदनाएं...शायद ये सब कुछ आपको एक फिल्म में दिखेगा। इस वक्त पांडवाज़ के प्रशंसक जानते होंगे कि वो इस फिल्म के लिए कितने बेताब हैं। इस फिल्म का मोशन पोस्टर लॉन्च किया गया है, जो देखने में आकर्षक लग रहा है और सोचने पर भी मजबूर कर रहा है। पहले आप ये मोशन पोस्टर देख लीजिए और सोचिए कि आपने आखिरी बार किसी पहाड़ी फिल्म का ऐसा मोशन पोस्टर कब देखा था ? जवाब होगा ...कभी नही। जरा देखिए
यह भी पढें - Video: उत्तराखंड के ‘पांडवाज़’ को फंड चाहिए, टाइम मशीन-4 के लिए मदद कीजिए
लेकिन यहां एक बेहद जरूरी बात हम आपको बताना चाहते है। इस फिल्म के लिए पांडवाज़ ने सभी से मदद मांगी है। एक फिल्म बनाना बेहद ही हिम्मत का काम होता है। ये बात तो आप अच्छी तरह से जानते होंगे कि किसी फिल्म के लिए सबसे पहली जरूरत बजट की होती है। इस फिल्म को सिर्फ पांडवाज़ नहीं बनाएंगे..आप भी बनाएंगे। आप भी अपनी तरफ से कुछ आर्थिक मदद पांडवाज़ को पहुंचा सकते हैं। ये हिम्मती लड़के कुछ अलग कर रहे हैं, इसलिए इसका हौसला और मनोबल बनाए रखना बेहद जरूरी है। क्या पता आपकी मदद और दुआओं से देश की फिल्म इंडस्ट्री को पहाड़ से कुछ शुभ संकेत मिले। इसलिए अगर आप भी पांडवाज की मदद करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें और मदद करें। -
http://impactgu.ru/pandavaas-creation