रुद्रप्रयाग जिले के इस शख्स को हर साल याद करते हैं PM मोदी, काम ही कुछ ऐसा किया है
Jul 28 2018 1:38PM, Writer:शैलेश
यदि आम आदमी को पीएम का फोन आये और या फिर संदेश आये वो भी जन्म दिन पर तो है ना बड़ी बात। जी हां हम बात कर रहे हैं एक ऐसे आम आदमी की जिसे बरसों बीत जाने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी याद करते है। रुद्रप्रयाग के उखीमठ ब्लाक में एक शख्स है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी अक्सर याद करते हैं। वो शख्स है रुद्रप्रयाग जनपद के उखीमठ विकाखण्ड के तरसाली गांव के जगत राम। ये हमारे उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है कि यहाँ के एक ग्रामीण के व्यक्तित्व ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ऐसा जादू किया है कि मोदी उनके मुरीद हो गये। ख़ास बात ये कि पिछले 2 वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी उखीमठ में तरसाली गांव के जगतराम सेमवाल को जन्म दिन पर विशेष रूप से बधाई संदेश भेज रहे हैं। आगे कुछ और भी ख़ास बातें पढ़िए...
यह भी पढें - पहाड़ में सुपरहिट हुआ स्वरोजगार का नया फार्मूला... ये खूबसूरत तस्वीरें देखकर दिल को सुकून मिलता है
दरअसल तरसाली गांव निवासी जगतराम सेमवाल वर्तमान में जीवीके कंम्पनी के श्रीनगर गढ़वाल कार्यालय में असिस्टेंट मैंनेजर हैं। इससे पहले वह जेपी कंपनी के जोशीमठ कार्यालय में कार्य करते थे। जगतराम ने जेपी कंपनी में आठ साल कार्य किया। ये वही दौर था जब प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेन्द्र मोदी हर साल भगवान बदरीनाथ के दर्शनों को उत्तराखंड आते तो जोशीमठ में स्थित जेपी कंपनी के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करते। JP कंपनी में कर्मचारी रहते हुए जगत राम सेमवाल की उनसे कई बार मुलाकातें होतीं। ख़ास बात ये है कि उस दौरान साथ बिताए गए समय को न तो जगतराम सेमवाल भूल पाए और न ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। कुछ समय के बाद नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने।
यह भी पढें - उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी..फूलदेई (फुलारी) महोत्सव के दिन होगी छुट्टी !
उसके बाद आपको याद होगा मोदी ने पीएम एप लांच किया था, इस एप को जगत राम सेमवाल ने भी डाउनलोड किया और प्रधानमंत्री मोदी को इस एप पर सुझाव भेजे। जगतराम सेमवाल के भेजे सुझाव जब पीएम मोदी ने पढ़े और उनका नाम और निवास स्थान देखा तो मोदी को जगतराम सेमवाल के साथ बिताए पल याद आ गये। इसके बाद पीएम मोदी ने उनसे बातचीत करते हुए उनके सुझाव को पढ़ा। ये बात आज से लगभग 2 वर्ष पुरानी है। अब पिछले 2 सालों से जगतराम सेमवाल के जन्मदिन पर पीएम मोदी शुभकामना एवं बधाई संदेश भेजते हैं। जगत राम कहते हैं कि देश के प्रधानमंत्री का संदेश मेरे और मेरे परिवार के साथ मेरे गांव और प्रदेश के लिए भी गौरव की बात है।