image: High Court took suo moto cognizance on uttarkashi gangrape case

उत्तरकाशी की घटना को लेकर एक्शन में हाईकोर्ट, गुड़िया रेप केस में आज होगी सुनवाई

Aug 21 2018 10:11AM, Writer:कपिल

उत्तरकाशी में जो कुछ हुआ, उसके बाद से पूरे उत्तराखंड में आग की तरह ये खबर फैली है। हर कोई गुड़िया के लिए इंसाफ की मांग कर रहा है। आखिरकार उत्तराखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में खुद ही संज्ञान लिया है। मंगलवार को हाईकोर्ट की बैंच में इस केस की सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस राजीव शर्मा और जस्टिस मनोज तिवाड़ी की बैंच इस केस की सुनवाई करेगी। इस केस में आरोपियों की पहचान और पूछताछ के लिए उस कोतवाल को बुलाया जा रहा है, जिन्होंने बहुचर्चित संजना हत्याकाड और पिथौरागढ़ की नन्ही कली के साथ दुष्कर्म की वारदात में खोजबीन की थी। मल्लीताल के कोतवाल विपिन चंद पंत को इसकी जांच के लिए बुलाया गया है। इस केस के बाद से पूरे उत्तराखंड में जनाक्रोश देखने को मिल रहा है और इस वजह से हाईकोर्ट ने खुद ही इस मामले पर संज्ञान लिया है।

यह भी पढें - उत्तराखंड के 5 जिलों में इंटरनेट ठप कर दिया, पहाड़ में अघोषित आपातकाल- 'रमेश पहाड़ी'
जगह जगह पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में हाईकोर्ट के एक्शन से पुलिस प्रशासन में खलबली मची है। आपको बता दें कि उत्तरकाशी में 12 साल की मासूम की इज्जत से खिलवाड़ किया गया था और उसके बाद बेहरमी से उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले ने ऐसा तूल पकड़ा कि प्रशासन पर गढ़वाल के 5 जिलों में इंटरनेट सेवा ही ठप करवानी पड़ी थी। अब हाईकोर्ट एक्शन में है और पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है। देहरादून समेत उत्तराखंड के अलग अलग जिलों में इस घटना को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में एक आरोपी भी पकड़ा गया है। आरोपी खच्चर चलाने वाला बताया जा रहा है। गुड़िया की बड़ी बहन की निशानदेही पर खच्चर चलाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढें - Video: उत्तरकाशी गैंगरेप के बाद पौड़ी में बवाल, लोगों ने आरोपी को नंगा करके कूटा..देखिए
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बारे में मीडिया से बातचीत की है, आप भी सुनिए।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home