image: brutel murder in haldwani

उत्तराखंड में क्रूरता की हदें पार, पूनम पांडे हत्याकांड से सहम गई देवभूमि

Aug 28 2018 4:45PM, Writer:कपिल

लूट और हत्या की इतनी दर्दनाक वारदात आपने शायद ना सुनी होगी और ना ही देखी होगी। एक हंसते खेलते परिवार के साथ ऐसा नृसंश हत्याकांड हुआ कि हर कोई सन्न रह गया। ज्यादा दूर की बात नहीं, ये हल्द्वानी के हरिपुर पूर्णानंद गांव की वारदात है। पहले मां की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बेटी के चेहरे पर घूंसों से प्रहार किया गया और चेहरे पर छर्रा दागा गया। यहां तक कि घर में पालतू कुत्ते को भी जान से मार दिया गया। ये उत्तराखंड में सुरक्षा के खोखले दावों का सच भी है। मंगलवार को हल्द्वानी में लूट और हत्या की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो बेखौफ अपराधियों की क्रूरता को भी दिखा रहा है। हरिपुर पूर्णानंद गांव में बदमाश लक्ष्मी दत्त पांडे के घर में घुसे और इसके बाद लूट और मौत के नंगे नाच का सिलसिला शुरू हुआ।

यह भी पढें - देवभूमि में दर्दनाक हादसा..खाई में गिरी बस, दो लोगों की मौत..34 लोग घायल
पहले घर में घुसकर महिला पूनम पांडे की गोली मारकर हत्या की गई। महिला की बेटी अर्शी गोली लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल है। हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल में अर्शी को भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स के मुताबिक अर्शी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। जिस वक्त ये वारदात हुई उस वक्त पूनम पांडे के पति लक्ष्मी दत्त अपनी मां को देखने के लिए नीलकंठ अस्पताल गए हुए थे। बताया जा रहा है कि लक्ष्मी दत्त पेशे से ट्रांसपोर्टर हैं। जब वो सुबह घर लौटे तो उनके होश उड़ गए। लूट, डकैती और हत्याकांड का खुलासा तब जाकर हुआ। पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर आईजी पूरन रावत और एसएसपी पहुंचे। अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आईजी पूरन रावत का कहना है कि अर्शी के चेहरे पर एक छर्रा लगा है। साथ ही उसके चेहरे पर घूंसों से प्रहार किया गया है। ऐसा हत्याकांड उत्तराखंड में पहले सुनने में नहीं आया था। सवाल ये है कि देवभूमि को ये किसकी नज़र लग गई ?


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home