image: gajendra rana new garhwali song released

Vidoe: सुपरस्टार गजेंद्र राणा की धमाकेदार वापसी, इस गढ़वाली गीत ने धमाल मचाया

उत्तराखंड में गजेंद्र राणा काफी वक्त से पहाड़ी संगीत को लोगों तक पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं। इस बीच उनका एक बेहतरीन गीत रिलीज हुआ है।
Sep 23 2018 11:14AM, Writer:कपिल

उत्तराखंड में बार बार अपने गीतों से धमाल मचा देने वाले गजेंद्र राणा एक बार फिर से नई पेशकश के साथ लोगों के बीच आए हैं। अलग अलग प्रयोग करने वाले गजेंद्र राणा इस बार एक धमाकेदार गढ़वाली गीत लेकर आए हैं। इसके बोल हैं ‘सोबनी गैल्या’। गीत में विकेश उनियाल ने गढ़वाली रैप से शुरुआत की है। गजेंद्र राणा का अंदाज ही ऐसा है कि उनके गीतों पर कदम खुद ही थिरकने लगते हैं। अभी इस गीत को आए हुए 10 दिन भी नहीं हुए हैं कि 80 हजार से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। गजेंद्र राणा और दिवाकर गैरोला के लिरिक्स शानदार हैं। संजय राणा ने इस गीत में संगीत दिया है। शायद ये पहला गीत है जिसमें गजेंद्र राणा ने रैप का इस्तेमाल किया है। कुछ भी कहिए ये कमाल का बन पड़ा है। आप भी देखिए।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home