image: Uttarakhand team match against vidarbha in ranji trophy

रणजी ट्रॉफी: क्वॉर्टर फाइनल में दिग्गज टीम से भिड़ेगा उत्तराखंड, मैच से पहले लगा झटका!

रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड की टीम का मैच विदर्भ से होना है। मैच से पहले टीम के लिए एक बुरी खबर है।
Jan 12 2019 1:06PM, Writer:कोमल

भारतीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे उत्तराखंड की क्रिकेट टीम के लिए 15 जनवरी का दिन बेहद अहम है। 15 जनवरी को रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम का मुकाबला विदर्भ टीम से होगा। रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड की टीम विदर्भ टीम के धुरंधरों से भिड़ेगी। विदर्भ टीम पिछले साल रणजी ट्रॉफी की विजेता रही है। ऐसे में उत्तराखंड की टीम के सामने खुद को साबित करने की चुनौती है। हालांकि मैच 15 जनवरी को होगा, लेकिन उससे पहले उत्तराखंड क्रिकेट टीम कप्तानी के संकट से जूझ रही है। दरअसल टीम के कप्तान रजत भाटिया ने इस मैच में खेलने से इनकार कर दिया। ना खेलने के पीछे उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है। जिसके बाद उनकी जगह टीम में अंडर-19 टीम के सदस्य अवनीश सुधा को शामिल किया गया है। टीम की कप्तानी विनीत सक्सेना करेंगे।

यह भी पढें - बधाई: पहाड़ की अंकिता ने यूथ ओलंपिक में जीता गोल्ड मेडल, खेल मंत्री ने की तारीफ
विदर्भ के खिलाफ 15 जनवरी को जामथा स्टेडियम (नागपुर) में उत्तराखंड का मैच होगा। उत्तराखंड टीम में जगह बनाने वाले अवनीश सुधा ने अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। कूच बिहार ट्रॉफी में अवनीश ने एक तिहरा और एक दोहरा शतक लगाया था। अब क्वार्टर फाइनल मैच में कप्तान भाटिया की जगह अवनीश को जगह दी गई है। अवनीश इस रणजी ट्रॉफी टीम में सबसे कम उम्र के बल्लेबाज होंगे। अविनाश पर कप्तान रजत भाटिया की तरह शानदार प्रदर्शन करने का दबाव होगा। रजत भाटिया अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को हमेशा जीत दिलाते आए हैं, ऐसे में निश्चय ही महत्वपूर्ण मैच में उनके ना होने से टीम के मनोबल पर असर पड़ सकता है। टीम में उनकी कमी खलेगी। देखना है कि आगे मैच में क्या होता है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home