खुशखबरी: पंतनगर-पिथौरागढ़-देहरादून पर कल से हवाई सफर, 25 जनवरी तक सीटें फुल
उत्तराखंड के लिए एक और शानदार खबर है। कल से पंतनगर-पिथौरागढ़-देहरादून रूट पर हवाई सफर शुरू हो रहा है।
Jan 16 2019 7:23AM, Writer:कोमल
उत्तराखंड के लोगों के लिए अच्छी खबर है। 17 जनवरी से यात्री देहरादून से पिथौरागढ़ और पंतनगर तक की दूरी हवाई सफर के जरिए तय कर सकेंगे। नैनीसैनी हवाई पट्टी से 17 जनवरी से नियमित उड़ान शुरू हो जाएगी। इसके लिए 15 जनवरी से टिकट की बिक्री का काम शुरू हो चुका है। हवाई सफर को लेकर लोगों में किस कदर उत्साह है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टिकट बिक्री शुरू होने के 4 घंटे के भीतर ही 25 जनवरी तक की सभी टिकटें बुक हो गईं। इस हवाई सेवा के जरिए यात्री महज 16 से 18 सौ रुपये खर्च कर देहरादून से पिथौरागढ़ तक का सफर पूरा कर पाएंगे। मंगलवार से हेरिटेज एविएशन की ओर से टिकटों की तरफ से टिकट की ऑनलाइन बुकिंग का काम शुरू कर दिया गया है। आइए इस बारे में आपको कुछ खास बातें बता देते हैं।
यह भी पढें - 26 जनवरी को उत्तराखड बनेगा देश का पहला राज्य, जहां शुरू होगी एयर एंबुलेंस
नैनीसैनी हवाई अड्डे से नौ सीटर विमान सेवा पंतनगर और देहरादून के लिए संचालित होगी। नैनीसैनी से प्लेन सुबह 10.40 बजे पंतनगर के लिए उड़ान भरेगा। दिन में 12.20 बजे ये विमान देहरादून के लिए उड़ान भरेगा। देहरादून की फ्लाइट 10:20 बजे पिथौरागढ़ आएगी, जबकि पंतनगर से विमान दोपहर 12:00 पिथौरागढ़ पहुंचेगा। बता दें कि नैनीसैनी हवाई पट्टी साल 1997 में बनकर तैयार हुई थी, पिछले साल अक्टूबर से यहां से नियमित उड़ान शुरू करने की कवायद जारी थी। नियमित उड़ान को लेकर नैनीसैनी एयरपोर्ट में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी हैं। एटीसी, फायर सर्विस, सेफ्टी सहित तमाम विभागों के अधिकारियों की तैनाती हो चुकी। हवाई सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों को सस्ते हवाई सफर की सुविधा मिलेगी, साथ ही उनका समय भी बचेगा।