शहादत को सलाम: उत्तराखंड शहीद सिद्धार्थ नेगी के घर पहुंची रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण
उत्तराखंड शहीद सिद्धार्थ नेगी ने जाते जाते अदम्य साहस और शौर्य का परिचय दिया है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और सीएम त्रिवेंद्र शहीद के घर पहुंचे।
Feb 5 2019 8:48AM, Writer:आदिशा
उत्तराखंड का वो सपूत कई लोगों की जान बचाकर खुद मौत के मुंह में चला गया। शहीद सिद्धार्थ नेगी की जितनी तारीफ करें उतना कम है। देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शहीद सिद्धार्थ नेगी के घर पहुंचे। शोक में डूबे परिवार को सांत्वना दी गई। आपको बता दें कि देहरादून के पंडितवाड़ी में शहीद सिद्धार्थ नेगी का परिवार रहता है। रक्षा मंत्री और सीएम त्रिवेंद्र ने घर जाकर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण किया। आपको बता दें कि बेंगलुरु में शुक्रवार को ट्रेनी लड़ाकू विमान मिराज-2000 हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 2 पायलटों की मौत हो गई। ये हादसा सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर हुआ। देश ने स्क्वॉर्डन लीडर समीर अबरोल और सिद्धार्थ नेगी के रूप में दो जांबाज खो दिए। सिद्धार्थ नेगी देहरादून के रहने वाले थे।
यह भी पढें - उत्तराखंड का सपूत...अपने जन्मदिन पर ही शहीद हो गया, सैकड़ों जानें बचाकर चला गया
देहरादून के पंड़ितवाड़ी इलाके में सिद्धार्थ नेगी का परिवार रहता है।बताया जाता है कि सिद्धार्थ नेगी को जून 2009 में कमीशन किया गया था। वायुसेना के अधिकारियों के मुताबिक ये विमान आबादी वाले इलाके में गिर सकता था, लेकिन दोनों पायलटों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
यह भी पढें - उत्तराखंड के सपूत ने अपनी जान देकर बचाई सैकड़ों जिंदगियां, बेंगलुरू में विमान क्रैश!
अगर ये विमान आबादी वाले इलाके में गिरता, तो हाहाकार मच सकता था। लेकिन पायलट्स ने जबरदस्त क्षमता का परिचय दिय़ा। प्लेन में दो ही पायलट सवार थे। हादसे के वक्त दोनों प्लेन से बाहर निकल गए थे। एक पायलट की मौत प्लेन के मलबे पर गिरने से हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।