PM मोदी की जीत के लिए CM त्रिवेंद्र ने शुरू किया अभियान, अब पूरे उत्तराखंड में चलेगा
लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं और इस बीच बीजेपी ने एक अनोखा अभियान शुरू किया है। ये तस्वीरें भी देखिए
Feb 13 2019 6:45AM, Writer:आदिशा
लोकसभा चुनाव सामने हैं और सभी पार्टियां एक दूसरे पर जीत हासिल करने के लिए अलग अलग तरीके अपना रही हैं। ऐसे में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की जीत के लिए अनोखा अभियान शुरू किया। देहरादून के डिफेंस कालोनी में स्थित अपने आवास में त्रिवेंद्र ने मेरा परिवार, भाजपा परिवार अभियान का आगाज किया। इस दौरान उन्होंने अपने घर पर बीजेपी का झंडा लगाया और पार्टी का स्टिकर चस्पां किया। इन पलों को उन्होंने अपने मोबाइल पर सेल्फी के जरिए कैद किया और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। सिर्फ सीएम त्रिवेंद्र ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने घरों पर बीजेपी का झंडा लगाया। उत्तराखंड में दो मार्च तक ये अभियान चलेगा। बीजेपी ने उत्तराखंड में 10 लाख घरों में पार्टी का झंडा और स्टीकर लगाने का लक्ष्य तय किया है।
यह भी पढें - उत्तराखंड में बंद होगा जहरीली शराब का धंधा, त्रिवेंद्र सरकार ला सकती है ‘फांसी’ का कानून
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 2019 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनानी है। इसके लिए 400 से ज्यादा सीटें हासिल करने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए ‘मेरा परिवार, भाजपा परिवार’ एक खास कार्यक्रम है। कोशिश रहेगी कि उत्तराखंड के हर घर पर बीजेपी का झंडा लहराए। ये तस्वीरें देखिए
डिफेंस कालोनी स्थित अपने घर पर भाजपा का झंडा फहराया। मुझे गर्व है मेरा परिवार भाजपा से जुड़ा है। आप भी अपने घर में बीजेपी...
Posted by Trivendra Singh Rawat on Monday, February 11, 2019