Video: देवभूमि के नन्हें यजत को मिला अमिताभ बच्चन का साथ..मां के लिए गाया गीत..देखिए
उत्तराखंड के रहने वाले 7 साल के यजत ने अपनी मां के लिए एक गीत गाया है, इस गीत में यजत के साथ अमिताभ बच्चन की भी आवाज सुनाई देगी। देखिए वीडियो
May 12 2019 9:28AM, Writer:कोमल नेगी
हर इंसान की जिंदगी में मां का सबसे ऊंचा दर्जा होता है, उत्तराखंड के रहने वाले यजत ने इस मदर्स डे पर अपनी मां को अनमोल उपहार दिया, मजेदार बात ये है कि ये उपहार केवल उनकी मां के लिए ही नहीं, बल्कि यजत के लिए भी यादगार है...दरअसल हल्द्वानी और देहरादून से ताल्लुक रखने वाले यजत को मदर्स डे के मौके पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ गीत गाने का मौका मिला है। इस गीत का टाइटल है मां...जिसमें नन्हें यजत महानायक अमिताभ बच्चन के साथ गाते नजर आएंगे। इस गीत को मेरी रोटी की गोलाई....मां जैसे शब्दों से सजाया है लिरिसिस्ट पुनीत शर्मा ने जो कि संजू और बरेली की बर्फी जैसी चर्चित फिल्मों के लिए गीत लिख चुके हैं। हम आपको वो गीत भी सुना रहे हैं..जिसे यजत और अमिताभ ने गाया है। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के इस गीत से जुड़ने की कहानी भी बेहद अनोखी है। दरअसल, सात साल के यजत ने कुछ माह पहले अपनी मां के जन्मदिन पर एक गीत गाने की इच्छा जताई थी। जिस पर यजत के पिता अशोक गर्ग जो कि संगीत निर्देशक हैं...उन्होंने लिरिसिस्ट पुनीत शर्मा से मां टाइटल पर एक गीत लिखने का आग्रह किया था। जो गीत पुनीत ने लिखा वो पिंक और विक्की डोनर जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर सुजीत सरकार को बहुत पसंद आया और उन्होंने डिसाइड कर लिया कि इस गीत को आवाज देने के लिए वो अमिताभ बच्चन से आग्रह करेंगे। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढें - Video: पहाड़ के इस गीत ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ 5 महीने में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा
जब अमिताभ बच्चन ने ये गीत सुना तो उन्हें ये इतना पसंद आया कि वो झट से यजत के साथ गीत को आवाज देने के लिए राजी हो गए। यजत के संगीत निर्देशक पिता अशोक गर्ग ने बताया कि पिछले हफ्ते ही मुंबई में इस गीत को रिकार्ड किया जा चुका है। शुक्रवार को मुंबई में यह गीत रिलीज हो चुका है। मेरी रोटी की गोलाई......मां...टाइटल वाला ये गीत मदर्स डे से यू-ट्यूब, फेसबुक आदि सभी मीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो चुका है। यजत ने इस गीत के जरिए अपनी मम्मी को बर्थडे विश किया है, लेकिन इस गीत से महानायक अमिताभ बच्चन के जुड़ जाने से ये गीत यजत और उनके परिजनों के लिए भी बेहद अहम बन गया है। कमाल की बात ये है कि 7 साल के यजत और अमिताभ बच्चन का बर्थ डे भी एक ही दिन यानि 11 अक्टूबर को होता है। यजत के पिता अशोक गर्ग मूल रूप से देहरादून के रहने वाले हैं, वो सुभाष घई की फिल्म कांछी और हिमांशु धूलिया की साहिब बीबी और गैंगस्टर सहित कुछ फिल्मों के गीतों में संगीत दे चुके हैं।
यह भी पढें - Video: विदेश में सुपरहिट हुआ ऋषिकेश का 'गंगा बीच', देश में बना नंबर-1...देखिए वीडियो
अशोक गर्ग पहले देहरादून कुछ स्कूलों में बतौर म्यूजिक टीचर काम कर चुके हैं, साल 2005 में वह नौकरी छोड़कर मुंबई चले गए। यजत के साथ गाए इस गीत को लेकर अमिताभ बच्चन खुद कह चुके हैं कि वो इस गीत को जितनी बार सुनते हैं, उन्हें रोना आ जाता है...अब ये गीत रिकॉर्ड हो चुका है, 12 मई से ये हर सोशल प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा। देखिेए वीडियो