देवभूमि का हैवान डॉक्टर..नशीला इंजेक्शन देकर महिला से रेप..फिर अश्लील फोटो वायरल
उत्तराखंड में एक डॉक्टर ने अपनी घिनौनी करतूत से डॉक्टरी जैसे सम्मानित पेशे को शर्मसार कर दिया। ये है पूरा मामला..
May 29 2019 5:44PM, Writer:कोमल नेगी
डॉक्टर को हमारे समाज में भगवान का दर्जा दिया जाता है, उसका सम्मान किया जाता है, क्योंकि भगवान के बाद वही होता है जो मरीज की जान बचाता है, उसे जिंदगी देता है। पर रुद्रपुर में डॉक्टर इकरार हुसैन ने महिला की जिंदगी ही तबाह कर दी। इलाज कराने आई महिला को देख धरती का ये भगवान शैतान बन बैठा। आरोपी डॉक्टर ने नशीली दवा खिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं इस दौरान उसने मोबाइल से पीड़ित की अश्लील तस्वीरें भी खींच लीं और बाद में इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर इकबाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी डॉक्टर इकरार हुसैने का रुद्रपुर में ही क्लीनिक है। क्लीनिक के पास ही पीड़ित महिला अपने मायके में रह रही थी। पुलिस को दिए बयान में पीड़ित ने बताया कि उसके घर में जब भी किसी की तबीयत खराब होती तो वो डॉक्टर इकरार के पास ही इलाज कराने जाते थे। आगे पढ़िए
यह भी पढें - राज्य समीक्षा उत्तराखण्ड उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा..नदी में नहाते वक्त डूबे दो दोस्त..परिवार में पसरा मातम उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा..नदी में नहाते वक्त डूबे दो दोस्त..परिवार में पसरा मातम
कुछ समय पहले जब वो बीमार हुई तो वो भी इलाज के लिए डॉ. इकरार के क्लीनिक चली आई। यहां आरोपी इकबाल इंजेक्शन लगाने के बहाने उसे पर्दे के पीछे ले गया और मौका पाकर मोबाइल से उसकी अश्लील तस्वीरें खींच ली। इस घिनौनी करतूत के बाद आरोपी डॉक्टर ने महिला को नशीली दवा खिलाई। दवा खाने के बाद महिला बेहोश हो गई। फिर उसकी बेहोशी का फायदा उठाकर आरोपी डॉक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं इस घटना के कुछ दिन बाद आरोपी ने मोबाइल से खींची अश्लील तस्वीरें पीड़ित महिला को दिखाईं और उससे संबंध बनाने को कहने लगा। महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने घिनौनेपन की सारी हदें पार कर दी। उसने महिला की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं, जिसके बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंची और मदद की गुहार लगाई। फिलहाल आरोपी डॉक्टर जेल में है। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।